आज समाज नेटवर्क, अंबाला
10th Haryana Shooting Championship Competition 2025: 10वीं हरियाणा निशानेबाजी चैंपियनशिप प्रतियोगिता 2025, स्मॉल बोर राइफल एवं पिस्टल इवेंट्स का आयोजन 1 जुलाई से 10 जुलाई 2025 तक डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज, तुगलकाबाद, नई दिल्ली में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
8 खिलाड़ियों ने भाग लिया
इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में पुलिस डी.ए.वी. स्कूल के 8 खिलाड़ियों ने भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सभी खिलाड़ी नॉर्थ जोन तथा प्री-नेशनल प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हैं। यह उपलब्धि न केवल खिलाड़ियों की मेहनत और समर्पण का परिणाम है, बल्कि कोचिंग टीम और विद्यालय प्रबंधन के मार्गदर्शन का भी प्रमाण है।
शुभ कामनाएं और बधाई दी
विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. विकास कोहली ने बच्चों को बधाई दी और जीवन में सफलतापूर्वक आगे बढ़ते रहने का आशीर्वाद दिया। उन्होंने स्कूल के शूटिंग कोच गौरव को शुभ कामनाएं और बधाई दी। इस दौरान खिलाड़ी अशिता, चाहत, रमनदीप सिंह, शुभांग, अनिका, करन लोहान, मनी, जयंत सिंह।
ये भी पढ़ें : Tips to Get Rid of Ants: लाल और काली चींटियों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
ये भी पढ़ें : Get Glowing Skin with Juice: जूस से पाएं दमकती त्वचा, जानिए कौन सा जूस है साथ ही जानें इस जूस की रेसिपी