Chhattisgarh Breaking News : दशहरा के दिन 103 नक्सलियों ने छोड़ा हिंसा का रास्ता

0
69
Chhattisgarh Breaking News : दशहरा के दिन 103 नक्सलियों ने छोड़ा हिंसा का रास्ता
Chhattisgarh Breaking News : दशहरा के दिन 103 नक्सलियों ने छोड़ा हिंसा का रास्ता

पुलिस के सामने डाले हथियार, इनमें 49 इनामी नक्सली भी शामिल

Chhattisgarh Breaking News (आज समाज), बीजापुर : दशकों से नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में गुरुवार को दशहरा के अवसर पर 103 नक्सलियों ने हिंसा के मार्ग को त्याग करते हुए पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। सबसे बड़ी बात यह है कि इनमें से ज्यादात्तर वे नक्सली हैं जो पिछले लंबे समय से पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसियों का सिरदर्द बने हुए थे। जिसके चलते इनपर बड़े इमान घोषित किए हुए थे। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गुरुवार को यहां कुल 103 नक्सलियों ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया। इनमें से 49 नक्सली इनामी हैं, जिन पर कुल 1 करोड़ 6 लाख 30 हजार रुपए का इनाम घोषित था।

अभी तक का सबसे बड़ा आत्मसमर्पण

छत्तीसगढ़ के इतिहास में अब तक का ये सबसे बड़ा माओवादी आत्मसमर्पण है। सरेंडर करने वालों में नक्सल संगठन के उच्च पदों पर बैठे नेता शामिल हैं। इससे नक्सल संगठन को गहरी चोट पहुंचा है।

सरकार नक्सलियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ रही

इन सभी को सरकार की पुनर्वास व आत्मसमर्पण नीति के तहत 50,000- 50,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि के चेक प्रदान किए गए। बीजापुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव ने इस मौके पर कहा कि राज्य सरकार की पुनर्वास नीति नक्सलियों को मुख्यधारा से जुड़ने के लिए प्रेरित कर रही है। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के परिजन भी चाहते हैं कि वे सामान्य और सम्मानजनक जीवन जिएं। उन्होंने नक्सलियों से अपील करते हुए कहा कि भ्रमित विचारधाराओं को त्यागें और निर्भय होकर समाज की मुख्यधारा में लौटें।

गंगालुर एरिया में नक्सलियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ जारी

जिले के गंगालुर थाना क्षेत्र में आज सुबह से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुककर हो रही मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है। वहीं घटनास्थल से नक्सली का शव, हथियार, विस्फोटक सामग्री और अन्य नक्सल सामग्री बरामद की गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने सर्च आॅपरेशन शुरू किया था। इसी दौरान गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे से गंगालूर थाना क्षेत्र में नक्सलियों और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम के बीच रुक-रुक कर फायरिंग शुरू हो गई, जो अब तक जारी है। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से एक नक्सली का शव बरामद किया गया है। साथ ही मुठभेड़ स्थल से हथियार और बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री भी मिली है।

ये भी पढ़ें : Today Breaking News : पाकिस्तान की हर हिमाकत का देंगे मुंहतोड़ जवाब : रक्षा मंत्री