Wrong policies of the Center due to China Sevism – Sonia Gandhi: चीन सेविवाद का कारण केंद्र की गलत नीतियां-सोनिया गांधी

0
391

नई दिल्ली। कांग्रेस की सीडब्लूसी यानी कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक वर्चअुली आयोजित की गई। इस बैठक में कांग्रेस के सभी बड़े नेता शामिल थे। मंगलवार को हुई इस बैठ क में मेमुख्स रूप से भारत-चीन गतिरोध को लेकर चर्चा की गई। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार की नीतियों को आड़े हाथों लिया और कहा कि केंद्र की गलत नीतियों का नतीजा है कि चीन के साथ तनाव की स्थिति बनी है। उन्होंने कहा कि मौजूदा संकट के लिए केंद्र सरकार की गलत नीतियां जिम्मेदार हैं। चीन गतिरोध के अलावा सीडब्लूसी की बैठक मेनेपाल के साथ गतिरोध, तेल के दामों में हो रही वृद्धि और कोरोना महामारी पर भी चर्चा हुई। इस वचुर्अल बैठक में सोनिया गांधी ने कि ‘चीन के साथ सीमा पर मौजूदा संकट, भाजपा नीत सरकार के कुप्रबंधन, उसकी गलत नीतियों के कारण है। साथ ही उन्होंने 17 दिन से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी करने को लेक र भी सरकार को आड़े हाथों लिया। बता देंकि कांग्रेस लॉकडाउन से लेकर चीन सीमा गतिरोध तक सभी मुद्दों पर लगातार करेंद्र सरकार से सवाल कर रही है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी देश आर्थिक स्थिति, कोरोना महामारी, चीन के साथ सीमा विवाद आदि सभी मुद्दों पर सरकार को घेर रहे हैं। सरकार से लगातर प्रश्न कर रहें हैं।