At the height of dictatorship in Telangana, I will return soon – Chandrashekhar: तेलंगाना में तानाशाही चरम पर, जल्द वापस आऊंगा-चंद्रशेखर

0
276

नई दिल्ली। भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर सीएए और एनआरसी को लेकर विरोध कर रहे हैं। दिल्ली में भी जामा मस्जिद के बाहर उन्हें बिना अनुमति न होने पर भी रैली निकालने के लिए गिरफ्तार किया गया था और बाद में उन्हें कोर्ट ने सशर्त जमानत दी थी। अब रविवार को उन्हें तेलंगाना पुलिस ने गिरफ्तार किया और सोमवार को उन्हें दिल्ली भेजा गया। चंद्रशेखर ने ट्वीट किया कि ‘तेलंगाना में तानाशाही चरम पर है। लोगों के विरोध प्रदर्शन करने के अधिकार को छीना जा रहा है। पहले हमारे लोगों को लाठियां मारी गईं। फिर मुझे गिरफ्तार कर लिया गया। अब मुझे एयरपोर्ट ले आए और दिल्ली भेज रहे हैं। तेलंगाना के मुख्यमंत्री याद रखें, बहुजन समाज इस अपमान को कभी नहीं भूलेगा। जल्द वापस आऊंगा।’ तेलंगान में लंगर हाउस पुलिस ने बताया कि स्थानीय प्रशासन ने चंद्रशेखर आजाद को प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी थी। इसके बावजूद वह अपने समर्थकों के साथ मेहतिपट्नम में सीएए के खिलाफ एक रैली को संबोधित करने जा रहे थे। प्रदर्शन की अनुमति नहीं मिलने के कारण चंद्रशेखर को हिरासत में ले लिया गया। इसके बाद उन्हें और उनके समर्थकों को बोलाराम पुलिस थाने में भेज दिया गया।