अमेरिका में 13 अगस्त से परीक्षण के तौर पर शुरू की जाएगी सुविधा
YouTube (आज समाज) नई दिल्ली: यूट्यूब अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के जरिए नाबालिग यूजर्स पर नजर रखेगा। इस तकनीक से 18 साल से कम उम्र यूजर्स की पहचान की जाएगी। चाहे उसने अकाउंट बनाते समय गलत जन्मतिथि ही क्यों न डाली हो। आने वाली 13 अगस्त से यह सुविधा अमेरिका में परीक्षण के तौर पर शुरू की जाएगी।
इस तकनीक का उद्देश्य नाबालिग यूजर्स को असुरक्षित या अनुचित कंटेंट से बचाना है। यूके, यूरोपीय यूनियन और अमेरिका के कई राज्यों ने हाल ही में ऐसी नीतियां लागू की हैं। यह फैसला ऐसे समय में आया है जब दुनिया भर की सरकारें टेक कंपनियों से बच्चों की आॅनलाइन सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग कर रही हैं।
कैसे पहचान करेगा AI
- यूजर किन तरह के वीडियो सर्च करता है
- किस तरह का कंटेंट वह नियमित तौर पर देखता है
- अकाउंट कितने समय से सक्रिय है
अपने आप कुछ सुरक्षा नियम लागू कर देगा AI
इन सभी जानकारियों के आधार पर अगर सिस्टम को लगता है कि यूजर 18 साल से कम उम्र का है, तो वह अपने आप कुछ सुरक्षा नियम लागू कर देगा, चाहे अकाउंट पर दर्ज जन्मतिथि कुछ भी हो।