Jhajjar News: अपनी बहन के घर जा बाइक सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत

0
222
अपनी बहन के घर जा बाइक सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत
Jhajjar News: अपनी बहन के घर जा बाइक सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत

पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा
Jhajjar News (आज समाज) झज्जर: बाइक पर सवार होकर अपनी बहन के घर जा रहे दो युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मा दी। हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने फिलहाल अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ को दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार जींद जिले के गांव हथवाला निवासी श्रवण व राहुल बाइक पर सवार होकर झज्जर जिले के गांव सिलानी में अपनी बहन को मिलने के लिए जा रहे थे। जब वह गांव सिलानी के पास पहुंचे तो किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

शादीशुदा था श्रवण

श्रवण शादीशुदा था और निजी कंपनी में काम करता था जिसकी एक बेटी है। जबकि राहुल अविवाहित था और मेहनत मजदूरी का काम करता था। झज्जर सदर थाने के एसआई हरिओम ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि झज्जर रेवाड़ी मार्ग पर सिलानी गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी है। जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : Salman Khan: फिल्म अभिनेता को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से फिर धमकी