Sonipat News: सोनीपत में मारुति कंपनी की छत से नीचे गिरकर युवक की मौत

0
200
Sonipat News: सोनीपत में मारुति कंपनी की छत से नीचे गिरकर युवक की मौत
Sonipat News: सोनीपत में मारुति कंपनी की छत से नीचे गिरकर युवक की मौत

यूपी का रहने वाला था सूरज
Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: आईएमटी खरखौदा स्थित जेबीएम मारुति कंपनी की छत पर एक युवक फिसलकर नीचे गिर गया। हादसे में युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। मृतक युवक के परिजनों को सूचित कर दिया गया। उनके आने पर शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। मृतक सूरज यूपी का रहने वाला था। वह मारुति कंपनी में फिनिशिंग का काम करता था। हादसा शुक्रवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे हुआ। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि सूरज करीब 20 फीट ऊंचाई से गिरा था।

सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम न होने के कारण हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, सूरज डीके कंपनी के माध्यम से जेबीएम मारुति में मजदूर के रूप में कार्यरत था। दुर्घटना के समय वह काफी ऊंचाई पर काम कर रहा था। सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम न होने के कारण यह हादसा हुआ। अविवाहित सूरज अपने परिवार का एकमात्र सहारा था। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है। शव को खरखौदा के नागरिक अस्पताल में रखा गया है। परिजनों के आने और उनके बयान के बाद ही पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी।

ये भी पढ़ें : हरियाणा के बुजुर्ग फ्री में जा सकेंगे महाकुंभ