दिन-दहाड़े दुकान पर बैठे युवक पर लाठी-डंडों से किया हमला

0
487
Jind News : कार सवार युवकों ने अधिवक्ता पर हमला कर घायल किया
Jind News : कार सवार युवकों ने अधिवक्ता पर हमला कर घायल किया
आज समाज डिजिटल,रेवाड़ी:
शनिवार दोपहर अपनी दुकान पर बैठे एक दुकानदार पर नकाबपोश अज्ञात बदमाशों ने लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। दुकानदार ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल के बयान दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।

वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार

जानकारी के अनुसार शहर के भाड़ावास चौक निवासी सुंदर ने घर के पास ही चाय की दुकान की हुई है। शनिवार दोपहर वह दुकान पर बैठा चाय बना रहा था। इसी दौरान तीन-चार मोटरसाइकिलों पर कुछ युवक दुकान पर बैठे। सभी ने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था तथा अपनी मोटरसाइकिलों के नंबरों को भी ढका हुआ था। इससे पहले की सुंदर कुछ समझ पाता, युवकों ने लाठी-डंडों से उस पर ताबड़तोड़ हमला शुरु कर दिया।
इस हमले के बीच किसी तरह सुंदर ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। दिन-दहाड़े दुकानदार पर हुए हमले के बाद आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए। हमले की वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। सूचना के उपरांत माडल टाउन थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा घायल सुंदर के बयान दर्ज किए। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने के साथ-साथ कार्रवाई शुरु कर दी है। वहीं किसी भी हमलावर का सुराग नहीं मिल पाया है।

मानव सेवा से बढ़कर संसार में कोई और सेवा नहीं

भूख हड़ताल के चौथे दिन आश्रितों का स्वास्थ्य बिगड़ा Hunger Strike

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सरकार ने शुरू किया नगर दर्शन पोर्टल, डिजिटलाइजेशन की तरफ बढ़ाया एक ओर कदम 

Connect With Us : Twitter Facebook