गुरदासपुर : 100 नशीली गोलियों सहित युवक गिरफ्तार

0
622
arrest
arrest

गगन बावा, गुरदासपुर :
थाना काहनूवान पुलिस ने युवक को 100 नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। स्पेशल ब्रांच गुरदासपुर के एएसआई नरेश कुमार पुलिस पार्टी के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान टी प्वाइंट कोट योगराज से आरोपी दविंदर सिंह पुत्र जागीर सिंह निवासी डलवाना थाना धारीवाल को संदेह के आधार पर काबू किया गया। आरोपी की ओर से पुलिस पार्टी को देखकर प्लास्टिक का लिफाफा जेब से निकाल कर फेंक दिया गया। संदेह के आधार पर थाना काहनूवान को सूचित किया गया। जांच अधिकारी एसआई कुलविंदर सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचकर लिफाफे की तलाशी ली तो उसमें से 100 नशीली गोलियां बरामद हुईं। आरोपी को मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।