यमुनानगर : रास्ते में रोककर युवक को पीटकर किया घायल

0
552
beating
beating

प्रभजीत सिंह (लक्की), यमुनानगर :
बिलासपुर थाना क्षेत्र के गांव शाहपुर में 2 लोगों ने रंजिश के चलते गांव के एक युवक को पीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने घायल युवक की शिकायत पर दोनों आरोपित लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार गांव शाहपुर निवासी संजीव कुमार ने बिलासपुर पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि कुछ दिन पहले उसका गांव के ही सुखविंदर के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। उस समय अन्य लोगों ने समझाकर मामला शांत करवा दिया, मगर उसके बाद से आरोपित उससे रंजिश रखने लग लगा।

संजीव ने बताया कि 9 जुलाई को शाम साढ़े 8 बजे वह गांव में ही किसी काम से जा रहा था। रास्ते में सुखविंदर ने अपने दोस्त आशीष के साथ मिलकर उसे रास्ते में रोक लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। जिससे वह घायल हो गया। मारपीट की आवाज सुनकर जब अन्य लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपित उसे जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद दोनों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।