Yamunanagar News : पंचायत की ओर से एक पेड मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया

0
167
The Panchayat planted a tree under the campaign 'One Tree in the Name of Mother'
गांव छारी में पौधारोपण करते सरपंच पवन कुमार। 
(Yamunanagar News) रादौर। गांव छारी मेंं पंचायत की ओर से एक पेड मां के नाम अभियान के तहत सोमवार को पौधारोपण किया गया। जिसमें सरपंच पवन कुमार के नेतृत्व में हरियाणा रोडवेज में ड्राईवर के पद पर तैनात सुरेश कुमार ने डॉ. भीमराव अंबेडकर भवन में 100 से अधिक पौधे लगाए। इस अवसर पर सरपंच पवन कुमार ने बताया कि पंचायत की ओर से गांव में पौधारोपण अभियान चलाकर ग्रामीणों को पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। पौधारोपण समय की मांग है। पौधे हमारे जीवन को सबसे अधिक प्रभावित करते है। पौधे वर्षा लाने में भी सहायक सिद्ध होते है। गांवों की पहचान हरियाली से ही होती है।

यह भी पढ़ें: Panipat News : आपकी वाणी वीणा का काम करें, वेदना का नहीं : बीके सुनीता