मंगलवार रिहायशी एरिया के पास हुआ था विस्फोट, एक व्यक्ति की हुई मौत
Amritsar Crime News (आज समाज), अमृतसर। पंजाब के सीमावर्ती जिले अमृतसर में मंगलवार सुबह हुए बम धमाके की जांच में सुरक्षा एजेंसिया जुट गई हैं। पंजाब पुलिस के आलाधिकारी मामले पर नजर रख रहे हैं। एरिया में लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जा रहे हैं और सुरक्षा एजेंसियां इस घटना की कड़ी से कड़ी जोड़ने में जुटी हुई हैं। पंजाब पुलिस इस धमाके को सीधे तौर पर पाकिस्तान से जुड़ा हुआ मान रही है। ज्ञात रहे कि मंगलवार सुबह हुए बम ब्लास्ट में एक शख्स की मौत हो गई। बम को ले जाते समय हुए धमाके में उसके हाथ पैर उड़ गए। ब्लास्ट के बाद मौके पर आग भी लग गई।
यह आशंका जताई जा रही
पुलिस सूत्रों के अनुसार यह ब्लास्ट आतंकी संगठन बब्बर खालसा ने कराया है और मरने वाला इसी संगठन से जुड़ा था। धमाके के बाद मौके पर पहुंचे पंजाब पुलिस की बार्डर रेंज के डीआईजी सतिंदर सिंह ने कहा कि जिस शख्स की मौत हुई, वह हथियारों की खेप उठाने आया था। इसी दौरान धमाका हो जाने से उसके चीथड़े उड़ गए। डीआईजी ने कहा कि मरने वाले व्यक्ति की जेबों से कुछ सबूत मिले हैं। उसकी पहचान की जा रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि वह किस आतंकी संगठन से जुड़ा था।
ये बोले एसएसपी मनिंदर सिंह
अमृतसर देहाती पुलिस के एसएसपी मनिंदर सिंह ने कहा कि पाकिस्तानी एजेंसियां पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश में लगी हैं। यह धमाका अमृतसर शहर की रिहायशी कालोनी के बाहर हुआ। कालोनी में रहने वाले एक चश्मदीद ने बताया कि सुबह साढ़े 9 बजे के आसपास अचानक तेज धमाका हुआ। ब्लास्ट की आवाज सुनकर जब लोग मौके पर पहुंचे तो वहां एक व्यक्ति दर्द से कराह रहा था। उसके हाथ पैरों के चीथड़े उड़ चुके थे। कुछ झाड़ियों में आग भी लगी थी। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायल को गुरु नानकदेव अस्पताल पहुंचाया। वहां उसने दम तोड़ दिया।
पंजाब पुलिस की बार्डर रेंज के डीआईजी सतिंदर सिंह ने खुद घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने कहा कि मरने वाला शख्स किसी आतंकी संगठन की ओर से रखी गई हथियारों की खेप उठाने आया था। यह धमाका एक खंभे के पास हुआ। सामान्यत आतंकी सटीक लोकेशन बताने के लिए इस तरह के खंभों या दूसरे किसी चिन्ह को चुनते हैं। डीआईजी के मुताबिक मारे गए व्यक्ति की पहचान की जा रही है। उसकी जेब से कुछ सबूत मिले हैं, जिससे साफ है कि वह आतंकी संगठन के लिए काम कर रहा था।
ये भी पढ़ें : Punjab Weather Update : आधे से ज्यादा पंजाब में आज बारिश की संभावना