Weather Update Today : उत्तर भारत में सर्दी का दौर शुरू, पहाड़ों में बर्फबारी से बढ़ी ठंड

0
71
Weather Update Today : उत्तर भारत में सर्दी का दौर शुरू, पहाड़ों में बर्फबारी से बढ़ी ठंड
Weather Update Today : उत्तर भारत में सर्दी का दौर शुरू, पहाड़ों में बर्फबारी से बढ़ी ठंड

हिमाचल, जम्मू-कश्मीर व उत्तराखंड में कई जगह तापनाम माइनस में पहुंचा, मैदानी राज्यों में राजस्थान सबसे ज्यादा ठंड

Weather Update Today (आज समाज), नई दिल्ली : नवंबर के दूसरे सप्ताह में ही देश के उत्तरी हिस्से में ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। इसके पीछे मुख्य वजह पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते पहाड़ों में हुई बर्फबारी है। पिछले कुछ दिनों में जहां कश्मीर से लेकर उत्तराखंड तक बर्फबारी का दौर जारी रहा तो वहीं मैदानी हिस्सों में पहाड़ों की तरफ से आने वाली हवाओं ने ठिठुरन का अहसास दिला दिया। हालांकि यह ठंड अभी रात के समय ही अुनभव की जा रही है। दिन में ज्यादात्तर मैदानी एरिया में मौसम खुला हुआ है। वहीं भारतीय मौसम विभाग ने नवंबर के मध्य तक ठंड और भी ज्यादा बढ़ने की संभावना जताई है।

हिमाचल में कई जगह तापमान शून्य से नीचे पहुंचा

हिमाचल के ताबो में -2.0 और कुकुमसेरी में -2.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार उत्तर-पश्चिमी हवाओं के असर से आने वाले हफ्ते में पहाड़ी राज्यों समेत राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में ठंड और बढ़ सकती है। नवंबर के मध्य तक न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री और कमी आने की संभावना है।

शिमला में 9.0, सुंदरनगर में 8.5, भुंतर में 6.1, कल्पा में 1.5, धर्मशाला में 9.8, ऊना में 11.4, नाहन में 11.6, केलांग में 2.0, पालमपुर में 7.0, सोलन में 7.5, मनाली में 4.1, कांगड़ा में 8.6, मंडी में 9.1, बिलासपुर में 12.9, हमीरपुर में 9.2, जुब्बड़हट्टी में 10.6, कुफरी में 8.1, नारकंडा में 6.0, सराहन में 9.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

मैदानी राज्यों में यह सबसे ज्यादा ठंडा

जयपुर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि शुक्रवार रात राजस्थान के सीकर जिले में न्यूनतम तापमान गिरकर सात डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो इस मौसम का सबसे कम तापमान है। फतेहपुर में तापमान 7.4 डिग्री, अजमेर में 8.1 डिग्री, अलवर में 8.5 डिग्री, लूणकरणसर में 8.7 डिग्री, चूरू में 9.3 डिग्री, पिलानी में 9.5 डिग्री और झुंझुनूं में 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

हालांकि पश्चिमी राजस्थान का बाड़मेर जिला अब भी सबसे गर्म रहा, जहां अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने बताया कि हरियाणा और आसपास के क्षेत्रों में बना ऊपरी वायु चक्रवात कमजोर पड़ गया है, जिससे पूरे राजस्थान में शुष्क मौसम बना हुआ है। अगले एक सप्ताह तक राज्य में बारिश की कोई संभावना नहीं है और तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा।

ये भी पढ़ें : Delhi Pollution News : दिल्ली की हवा में बढ़ रहा प्रदूषण का स्तर