WhatsApp: कुछ पुराने आईफोन मॉडलों पर नहीं चलेगा व्हाट्सएप

0
136
WhatsApp: कुछ पुराने आईफोन मॉडलों पर नहीं चलेगा व्हाट्सएप
WhatsApp: कुछ पुराने आईफोन मॉडलों पर नहीं चलेगा व्हाट्सएप

सुरक्षा कारणों के चलते व्हाट्सएप ने लिया फैसला
(आज समाज) नई दिल्ली: सुरक्षा कारणों के चलते व्हाट्सएप मई 2025 से कुछ पुराने आईफोन मॉडलों पर सपोर्ट करना बंद कर देगा। इसमें वे iPhone शामिल हैं जो iOS 15.1 या इससे पुराने वर्जन पर चल रहे हैं। फिलहाल व्हाट्सएप iOS 12 और उससे ऊपर के वर्जन को सपोर्ट करता है, लेकिन नए बदलाव के बाद iPhone 5s, iPhone 6 और iPhone 6 Plus जैसे पुराने मॉडलों पर व्हाट्सएप काम नहीं करेगा। Apple ने खुद भी इन पुराने iOS वर्जनों के लिए अपडेट देना बंद कर दिया है, जिससे ये डिवाइस सुरक्षा खतरों के प्रति ज्यादा संवेदनशील हो गए हैं।

बिना नियमित सुरक्षा अपडेट्स के, यूजर्स डेटा ब्रीच और अन्य साइबर खतरों के शिकार हो सकते हैं। अगर आप iPhone 5s, iPhone 6 या iPhone 6 Plus जैसे पुराने डिवाइस इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको व्हाट्सएप का इस्तेमाल जारी रखने के लिए नए iPhone मॉडल जैसे iPhone 13 या iPhone 14 पर स्विच करना होगा, जो लेटेस्ट iOS अपडेट्स के साथ सपोर्ट वाले हैं। यदि आप इन डिवाइसेज पर व्हाट्सएप का इस्तेमाल जारी रखने की कोशिश करेंगे, तो मई 2025 से आपको एप काम करता हुआ नहीं मिलेगा।

इन मॉडलों पर सपोर्ट करना बंद कर देगा व्हाट्सएप

  • Apple iPhone 5
  • Apple iPhone 6
  • Apple iPhone 6S
  • Apple iPhone 6S Plus
  • Apple iPhone SE

ये भी पढ़ें : सिर्फ एक क्लिक में डिलीट होंगे फालतू के मेल्स