WhatsApp Scam : व्हाट्सप्प पर नया स्कैम शुरू, आपकी एक गलती ओर पूरा अकाउंट खाली

0
155
WhatsApp Scam : व्हाट्सप्प पर नया स्कैम शुरू, आपकी एक गलती ओर पूरा अकाउंट खाली
WhatsApp Scam : व्हाट्सप्प पर नया स्कैम शुरू, आपकी एक गलती ओर पूरा अकाउंट खाली

WhatsApp Scam : व्हाट्सप्प का प्रयोग लगभग भारत का प्रत्येक नागरिक करता है। व्हाट्सप्प द्वारा अपडेट version के अंतर्गत कई तरह की सुविधाएं दी जाती है अब तो upi सम्भंदित भुगतान भी व्हाट्सप्प के माधयम से किया जाता है। व्हाट्सप्प के बढ़ते प्रयोग को लेकर साइबर अपराधी अब लोगो को व्हाट्सप्प से निशाना बना रहे है।

पहले फर्जी लिंक, OTP फ्रॉड और पहचान की नकल करके फ्रॉड किया जाता था, लेकिन अब एक नया स्कैम सामने आया है जिसमें अपराधी WhatsApp पर एक सामान्य सी दिखने वाली फोटो भेजते हैं, लेकिन वह फोटो खतरनाक मैलवेयर से भरी होती है. जैसे ही आप ऐसी फोटो डाउनलोड करते हैं, आपकी निजी जानकारी हैकर्स के हाथ में चली जाती है.

क्या है WhatsApp इमेज स्कैम?

साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यह नया स्कैम एंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स को टारगेट कर रहा है. यह अटैक खास तौर पर त्योहारों, बड़ी शॉपिंग सेल या किसी बड़ी खबर के दौरान किया जाता है, जब लोग ज्यादा एक्टिव होते हैं और अनजान नंबर से आए मैसेज भी ओपन करते हैं.

ऐसे होता है स्कैम

स्कैमर्स अनजान नंबर से WhatsApp पर एक फोटो भेजते हैं. यह फोटो देखने में भले ही जोक्स, त्योहार की शुभकामनाएं या नॉर्मल फॉरवर्ड जैसी नॉर्मल लगे, लेकिन इसके अंदर एक खतरनाक मैलवेयर छिपा होता है. जैसे ही यूजर इस फोटो को डाउनलोड करता है, यह मैलवेयर चुपचाप फोन में इंस्टॉल हो जाता है. इसके बाद हैकर्स को आपके फोन का रिमोट एक्सेस मिल जाता है और उन्हें भनक तक नहीं लगती।

यह मैलवेयर कीबोर्ड से टाइप की गई हर जानकारी को ट्रैक कर सकता है, बैंकिंग ऐप्स में सेंध लगा सकता है, पासवर्ड चुरा सकता है और आपकी पहचान की नकल भी कर सकता है। कुछ एडवांस वर्जन टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन जैसी सुरक्षा परतों को भी बायपास कर सकते हैं और चुपचाप आपके अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं।

खुद को ऐसे रखें सुरक्षित

  • किसी भी अनजान नंबर से कोई फोटो, वीडियो या अटैचमेंट डाउनलोड न करें।
  • WhatsApp सेटिंग में जाकर ऑटो-डाउनलोड ऑप्शन को बंद कर दें।
  • ऐसी फाइलें खोलने से बचें जो बहुत बड़ी हों या जो अजीब लगें।
  • किसी भी संदिग्ध नंबर को तुरंत ब्लॉक करें और उससे बात करने से बचें।
  • अगर आपको किसी स्कैम का संदेह है, तो तुरंत आधिकारिक साइबरक्राइम वेबसाइट (https://cybercrime.gov.in) पर इसकी रिपोर्ट करें।

खुद को साइबर अटैक से बचाने के लिए जागरूक रहना सबसे बड़ा हथियार है। किसी भी लिंक या फाइल पर क्लिक करने से पहले सौ बार सोचें।

यह भी पढ़ें : Pan card Fraud : पैन कार्ड के जरिये होने वाले फ्रॉड से कैसे बचे, आइये जाने