Wedding Merchant: ‘शादी के सौदागर’ मैट्रिमोनियल साइट के जरिये रिश्तों के नाम पर जनता को कर रहे गुमराह

0
727
Wedding Merchant

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:

Wedding Merchant: बदलते जमाने के साथ ठगी के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं। देश-विदेश  में कई गिरोह ऐसे हैं जो मैट्रिमोनियल साइट के जरिये रिश्तों के नाम पर जनता को गुमराह कर रहे हैं।(Wedding Merchant) इस तरह की साइटों से देश के लोगों को आगाह करने के मकसद से इंडिया न्यूज की मुहिम ‘शादी के सौदागर’ शुरू की गई है और उसकी रिपोर्ट में ये बातें सामने आई है।

रिपोर्ट में विशेषकर उन लोगों सावधान किया गया जो कई मैट्रिमोनियल साइट्स पर शादी के विज्ञापन आदि देखकर ठगों के झांसे में आ जाते हैं और ठग उनसे एक मोटी रकम वसूल लेते हैं। हकीकत कुछ और होती है।

Read Also: एसडीएम ऑफिसर कैसे बने How to Become SDM Officer

जीवनसाथी के नाम पर अनजान से करवा दी जाती है मुलाकात Wedding Merchant

Wedding Merchant

मोटी रकम के नाम पर आपको होने वाले जीवनसाथी के नाम पर किसी अनजान से मिलवा दिया जाता है। समाज में ऐसी कई तरह की तिकड़मबाजी से रिश्ता करवाने के नाम पर आम लोगों से मोटी रकम वसूली जाती है। फिर चाहे वो अकाउंट ओपनिंग चार्ज हो, प्रीमियम अकाउंट चार्ज या फिर मीटिंग करवाने का चार्ज हो।(Wedding Merchant)

मीटिंग करवाने के बाद ये कंपनियां यह कहकर हाथ खड़े कर देती हैं कि रिश्ता नहीं हुआ। अगर आपको दोबारा किसी से मीटिंग करनी है तो आपको फिर से चार्ज देना होगा। ऐसी कंपनियां अपने प्रमोशनल ऐड तो बहुत अच्छे बनती हैं, जो दिल को छू जाते हैं, लेकिन असलियत कुछ ओर होती है। ऐसे मामले सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों से भी सामने आ रहे हैं। कुछ पीड़िताओं ने इंडिया न्यूज से आपबीती सुनाई है।

Read Also: UPPSC Staff Nurse Recruitment 2022 स्टाफ नर्स के पदों पर आई बंपर भर्ती, जानें क्या चाहिए योग्यता

भारत में बढ़ता जा रहा साइबर क्राइम Wedding Merchant

Wedding Merchant

देश में साइबर क्राइम बढ़ता जा रहा है।  इस पर रोक लगाने के लिए भारत सरकार को सख्त कानूनों की जरुरत है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों को देखें तो, देश में साइबर अपराध (प्रति लाख जनसंख्या पर घटनाएं) की दर 201

Read Also: Cheated in The Name of Army Job Accused Arrested आर्मी में नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधडी करने वाली महिला सहित 2 आरोपी गिरफ्तार

Read Also Job In LIC एलआईसी में नौकरी के लिए स्नातक करें आवेदन, ये है योग्यता और वेतन

Read Also: Golden Opportunity For Job बिना परीक्षा नौकरी पाने का सुनहरी मौका, करें आवेदन

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE