Weather: दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा-पंजाब सहित उत्तर भारत में कई जगह तेज बारिश, आंधी-तूफान, दिल्ली में अब भी अलर्ट

0
67
Weather
Weather: दिल्ली-,एनसीआर, हरियाण-पंजाब सहित उत्तर भारत में कई जगह तेज बारिश और आंधी, अब भी अलर्ट

Today Weather Updates, (आज समाज), नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर से लेकर हरियाणा और पंजाब समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात को भारी बारिश हुई तो कई जगह तेज आंधी-तूफान के साथ मध्यम बारिश हुई। हवाओं की रफ्तार इतनी थी कि कई जगह पेड़ उखड़ गए और बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई। इससे मौसम सुहावना हो गया है और दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत मिली है। आईएमडी ने दिल्ली-एनसीआर के लिए पहले ही रेड अलर्ट जारी किया था। 60 से 100 किमी प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने का अनुमान जताया था।

गोवा, कोंकण व महाराष्ट्र में 7 दिन तक भारी वर्षा का अनुमान

महाराष्ट्र के कई इलाकोें में भी तेज बारिश दर्ज की गई है। गोवा, कोंकण व महाराष्ट्र में अगले 7 दिन तक भारी वर्षा होने का अनुमान है। आईएमडी ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है। बता दें कि केरल में दक्षिण पश्चिम मानसून ने आठ दिन पहले शनिवार को दस्तक दे दी है और वहां झमाझम बारिश हुई है।

केरल में 8 दिन पहले पहुंचा मानसून, राज्य के कई जिलों में अलर्ट

16 साल बाद ऐसा हुआ है जब दक्षिण-पश्चिम मानसून जल्दी केरल पहुंचा है। इससे पहले 2009 में इसने केरल में 23 मई को दस्तक दी थी। केरल के कई जिलों में अगले कुछ दिन तक रेड और आरेंज अलर्ट जारी है। इसके अतिरिक्त देश के कई तटीय राज्यों में सप्ताह तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। तटीय महाराष्ट्र, गोवा, पश्चिमी तट केरल व कर्नाटक में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है। साथ में गरज-बिजली के साथ 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं।

आज से शुरू होगा नौतपा, पंजाब में 7 दिन हीटवेव का अलर्ट

आज से नौतपा भी शुरू होगा और बारिश के बावजूद इस दौरान लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तर और पश्चिमी भारत में फिलहाल गर्मी से अधिक राहत नहीं मिलने वाली है। पंजाब में आज से अगले सात दिन तक हीट वेव का अलर्ट जारी किया है। राजस्थान में 27 मई तक भीषण लू की स्थिति रहने के आसार हैं। वहीं, हरियाणा व जेएंडके में भी अगले दो दिन लू अपना रंग दिखाएगी।नौतपा में सूर्य 9 दिन आग उगलता है और इस दौरान भीषण गर्मी पड़ती है।

दिल्ली में 23 से 27 जून के बीच आ सकता है मानसून

मानसून 23 से 27 जून के बीच दिल्ली में दस्तक दे सकता है। मौसम विभाग (Meteorological Department) ने दिल्ली-एनसीआर में अब भी बारिश व आंधी-तूफान का रेड अलर्ट जारी किया है। दिल्ली में मानसून अक्सर मानसून 25 जून के आसपास पहुंचता है। फिलहाल स्थिति को देखते हुए इसकी अभी कोई तारीख नहीं बताई गई है। अगले दो-तीन से तीन दिन में मानसून महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, तमिलनाडु और कर्नाटक के बाकी क्षेत्रों के अलावा गोवा, आंध्र, पूर्वोत्तर राज्यों व पश्चिम बंगाल में पहुंच सकता है। लगातार दूसरी बार इस वर्ष भी औसत से ज्यादा मानसूनी बारिश का अनुमान है।

यूपी में 3-4 दिन पहले पहुंच सकता है मानसून 

मानसून यूपी में 3-4 दिन पहले पहुंच सकता है। लखनऊ मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी से आने वाले मानसून की गति बेहतर है, इसलिए यह उत्तर प्रदेश में चार दिन पहले 14 जून तक पहुंच सकता है। पंजाब के लुधियाना, पठानकोट, जालंधर व अमृतसर में भी कल मूसलाधार बारिश हुई। वहीं हरियाणा के हिसार, पंचकूला, अंबाला, सिरसा और फतेहाबाद में भी तेज बारिश हुई।

ये भी पढ़ें : Monsoon-2025: केरल पहुंचा मानसून, 16 साल में सबसे जल्दी हुआ आगमन