केंद्रीय उद्योग मंत्री ने अमेरिकी टैरिफ दरों पर संसद में स्पष्ट की स्थिति
Business News (आज समाज), बिजनेस डेस्क : केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को लोकसभा में कहा कि अमेरिका के साथ व्यापार समझौते पर चर्चा लगातार जारी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कई दौर की वार्ता के बाद कुछ एक शर्तें ऐसी हैं जिनपर दोनों पक्षों की सहमति नहीं बन पाई है। वहीं गोयल ने कहा कि हम अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएंगे।
उन्होंने कहा कि वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय निर्यातकों, उद्योगों और सभी हितधारकों के साथ बातचीत कर रहा है और इस मुद्दे पर उनके आंकलन के आधार पर जानकारी एकत्र कर रहा है। सरकार किसानों, मजदूरों, उद्यमियों, उद्योगपतियों, निर्यातकों, एमएसएमई और औद्योगिक क्षेत्र के हितधारकों के कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है।
मार्च 2025 से जारी है अमेरिका से बातचीत
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मार्च 2025 में, भारत और अमेरिका ने एक न्यायसंगत, संतुलित और पारस्परिक रूप से लाभकारी द्विपक्षीय व्यापार समझौते के लिए बातचीत शुरू की। इसका लक्ष्य अक्तूबर-नवंबर 2025 तक समझौते के पहले चरण को पूरा करना था। दोनों पक्षों ने 29 मार्च 2025 नई दिल्ली में आयोजित पहली डिजिटल मीटिंग में चर्चा के दौरान व्यापार वार्ता शुरू करने के लिए विस्तृत टर्म्स आॅफ रिफरेंस (टीओआर) को अंतिम रूप दिया। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इसके इसके बाद, दोनों पक्षों के बीच नई दिल्ली और वाशिंगटन डीसी में चार दौर की भौतिक वार्ता हो चुकी हैं। इसका मकसद टीओआर के अनुसार द्वपक्षीय व्यपार वार्ता को अंतिम रूप देना था। इसके अलावा, दोनों पक्षों के बीच कई वर्चुअल बैठकें भी हुई हैं।
भारतीय शेयर बाजार पर दिखा दबाव
अमेरिका आज से भारत पर नई टैरिफ दरें लागू कर रहा है। यह दरें न केवल 25 प्रतिशत होंगी बल्कि भारत को जुर्माना भी देना होगा। अमेरिका ने अपने इस फैसले के पीछे भारत का रूस के साथ आयात जारी रखना बताया है। अमेरिका के फैसले के बाद बीते दिन भारतीय शेयर बाजार दबाव में नजर आए। जिसके बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में ही गिरावट दर्ज की गई।
सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 296.28 अंक या 0.36 प्रतिशत गिरकर 81,185.58 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यहह 786.71 अंक या 0.96 प्रतिशत गिरकर 80,695.15 पर पहुंच गया लेकिन बाद में कुछ रिकवरी हुई। वहीं, एनएसई निफ्टी 86.70 अंक या 0.35 प्रतिशत गिरकर 24,768.35 अंक पर बंद हुआ।
ये भी पढ़ें : Gold Price Update : 500 रुपए सस्ता हुआ सोना, चांदी दो हजार रुपए टूटी