Vrindavan Trust Panipat व सबको रोशनी फाउंडेशन सभी को तुलसी जी का बीज देकर सम्मानित करेगी

0
204
Vrindavan Trust Panipat
Aaj Samaj (आज समाज), Vrindavan Trust Panipat,पानीपत : पानीपत में आज जो श्री राम जी की भावी यात्रा पानीपत में निकाली जा रही है, उसमें प्रभु राम को सबसे प्रिय तुलसी माता, तो तुलसी माता के बीज वृंदावन ट्रस्ट पानीपत व सबको रोशनी फाउंडेशन पानीपत दोनों संस्थाएं द्वारा सभी राम भक्तों को बांटे जाएंगे। तुलसी माता के बिना भगवान कृष्ण जी को, राधा जी को भोग भी नहीं लगाया जाता। वृंदावन ट्रस्ट 12 सालों से अपनी श्री श्याम ध्वजा यात्रा में सभी श्याम प्रेमियों को हमेशा तुलसी का पौधा देकर सम्मान करती है। सभी श्याम प्रेमियों का इसी प्रकार भगवान रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या को जो राम भक्तों की यात्रा निकाली जाएगी, पानीपत शहर में सभी को तुलसी जी का बीज देकर सम्मानित करेगी।