Haryana Central University Mahendragarh : हकेवि में हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

0
80
कार्यशाला में विशेषज्ञ वक्ता को स्मृति चिन्ह भेंट करते कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार।
कार्यशाला में विशेषज्ञ वक्ता को स्मृति चिन्ह भेंट करते कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार।
  • 27 सितंबर को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ होगा समापन

Aaj Samaj (आज समाज), Haryana Central University Mahendragarh,नीरज कौशिक,महेंद्रगढ़ : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में हिंदी पखवाड़ा 14 से 27 सिंतबर के बीच आयोजित किया जा रहा है। इस पखवाड़े के अंतर्गत विश्वविद्यालय में राजभाषा के प्रचार-प्रसार को हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि राजभाषा अनुभाग व हिंदी पखवाड़ा आयोजन समिति के द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रम अवश्य ही विश्वविद्यालय के शिक्षकों, शिक्षणेतर कर्मचारियों, विद्यार्थियों, शोधार्थियों व स्थानीय सहभागियों के लिए उपयोगी साबित होंगे। कुलपति ने विशेष रूप से इस आयोजन के अंतर्गत गोद लिए गांवों के स्कूली बच्चों के लिए आयोजित निबंध प्रतियोगिता व बालमुकुंद गुप्त की रचनाओं पर आधारित डॉ. अमित मनोज की रचना पोस्टर प्रदर्शनी को जनजागरूकता की दिशा में महत्त्वपूर्ण बताया।

विश्वविद्यालय में शुक्रवार को हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत संसदीय राजाभाषा निरीक्षण समिति के द्वारा प्रस्तावित प्रश्नावली पर केंद्रित विशेषज्ञ कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विशेषज्ञ वक्ता के रूप में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के उपकुलसचिव (राजभाषा) श्री आनंद सोनी उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में विशेष रूप से संसदीय राजभाषा निरीक्षण समिति की प्रश्नावली के आधार पर विभिन्न विभागों के संबंध में सूचनाओं और उनके प्रस्तुतिकरण पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विश्वविद्यालय कुलपति ने कहा कि अवश्य ही यह कार्यशाला विभागों, अनुभागों व शाखाओं को इस प्रश्नावली के लिए आवश्यक आंकड़ों के संयोजन में सहयोगी साबित होगी। इससे पूर्व में मंगलवार को विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों व शोधार्थियों के लिए हिंदी निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों के 36 विद्यार्थियों व शोधार्थियों ने प्रतिभागिता की। इसमें योग विभाग के डॉ. अजय पाल व शिक्षक शिक्षा विभाग के डॉ. शरण प्रसाद निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में उपस्थित रहे।

बुधवार को विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए हुए गांवों के स्कूली विद्यार्थियों के बच्चों के लिए निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न राजकीय विद्यालयों के 58 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में हिंदी विभाग की डॉ. कमलेश कुमारी तथा संस्कृत विभाग की डॉ. सुमन रानी निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में उपस्थित रहीं। इसी क्रम में विश्वविद्यालय पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा नारा लेखन, ओपन माइक, हिंदी टंकण आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि आयोजन में विद्यार्थियों व शोधार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभागिता की। हिंदी पखवाड़ा आयोजन समिति के समन्वयक प्रो. सुरेंद्र सिंह ने बताया कि आगामी 27 सिंतबर को इस आयोजन का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ होगा। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

यह भी पढ़े  : Chief Minister Manohar Lal Karnal :मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीसी के माध्यम से जिला उपायुक्तों के साथ 11 एजेंडों पर की चर्चा

यह भी पढ़े  : Campaign launched against breaking traffic Rules : बुलेट बाइक से पटाखे छोड़ने वालो पर कसा शिकंजा

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE