Block Education Officer Alka : निपुण हरियाणा मिशन की प्रगति की व्यापक जांच के लिए बैठक का आयोजन

0
87
महेंद्रगढ़ खंड के प्राथमिक अध्यापकों के साथ बैठक करते शिक्षा अधिकारी
महेंद्रगढ़ खंड के प्राथमिक अध्यापकों के साथ बैठक करते शिक्षा अधिकारी

Aaj Samaj (आज समाज), Block Education Officer Alka,नीरज कौशिक,महेंद्रगढ़ : खंड महेंद्रगढ़ में कार्यरत सभी राजकीय प्राथमिक विद्यालयों की एफएलएन कक्षाओं के अध्यापकों के साथ जिला शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त, उप जिला शिक्षा अधिकारी नारनौल व खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्रगढ़ अलका, बीआरसी महेंद्रगढ़ कंवर सिंह यादव ने आवश्यक बैठक का आयोजन एनआरबी विद्यालय महेंद्रगढ़ में किया। इस बैठक के मुख्य अतिथि सुभाष नरवाल उप जिला शिक्षा अधिकारी नारनौल रहे, बैठक की अध्यक्षता करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी अलका ने बताया कि दिनांक 20 सितंबर से 15 अक्टूबर 2023 राज्य स्तरीय टीम द्वारा प्राथमिक विद्यालयों का दौरा किया जाएगा। यह अन्वेषण सेंट्रल स्क्वायर फाउंडेशन सीएसएफ की सहयोगी टीम एआरएफ रिसर्च द्वारा किया जाना है ।

जैसा कि सभी को विदित है कि राज्य सरकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत निपुण भारत मिशन के माध्यम से हरियाणा के समस्त प्राथमिक विद्यालय में कक्षा तीन तक समस्त विद्यार्थियों के पढ़ने लिखने व सिखने तथा संख्या ज्ञान में कक्षा स्तर की अपेक्षित दक्षताएं प्राप्त किए जाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके साथ ही कमल सिंह यादव बीआरसी महेंद्रगढ़ ने सभी अध्यापकों को अपने विद्यालयों में शिक्षण और सीखने के स्तरों में अभ्यास पुस्तिका, ट्रैक्टर्स स्वयं निर्मित टीएलएम और कक्षा कक्ष में अध्यापक कोना आदि पर बल देने को कहा। इस अवसर पर लगभग खंड के 250 प्राथमिक अध्यापकों ने हिस्सा लिया। बैठक के अंत में उप जिला शिक्षा अधिकारी नारनौल ने सभी प्राचार्यों, अध्यापकों, बीआरपी और बीआरसी का धन्यवाद किया और निपुण हरियाणा मिशन के टारगेट को पूरा करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

यह भी पढ़े  : Chief Minister Manohar Lal Karnal :मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीसी के माध्यम से जिला उपायुक्तों के साथ 11 एजेंडों पर की चर्चा

यह भी पढ़े  : Campaign launched against breaking traffic Rules : बुलेट बाइक से पटाखे छोड़ने वालो पर कसा शिकंजा

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE