Pitru Paksha Upay: पितृपक्ष में काले तिल ये करें ये उपाय, बरसेगा धन

0
56
Pitru Paksha Upay: पितृपक्ष में काले तिल ये करें ये उपाय, बरसेगा धन
Pitru Paksha Upay: पितृपक्ष में काले तिल ये करें ये उपाय, बरसेगा धन

काले तिल का श्राद्ध की पूजा में होता है विशेष महत्व
Pitru Paksha Upay, (आज समाज), नई दिल्ली: हिंदू धर्म में पितृ पक्ष को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। यह समय पूर्वजों को समर्पित होता है। इस दौरान लोग पितरों का आशीर्वाद पाने के लिए श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। ऐसा माना जाता है कि पितृ पक्ष के समय में पितर धरती लोक पर आते हैं और अपने परिवार को अपना आशीर्वाद देते हैं।

पितृ पक्ष के समय में पितरों को प्रसन्न करने के लिए बहुत सारे उपाय किये जाते हैं। इनमें से कुछ उपाय काले तिल के द्वारा किया जाता है। माना जाता है कि यह उपाय इतना ताकतवर होता है कि इसका फल सात पीढ़ी तक मिलता है

7 पीढ़ीयों को मिलता है फल

श्राद्ध कर्म में काले तिल के उपयोग से विशेष फल की प्राप्ति होती है। इसके लिए पूर्वजों के तर्पण के दौरान जल में काला तिल और कुश को जरूर मिलाया जाता है। इसके बिना पितरों को मोक्ष की प्राप्ति नहीं होती। माना जाता है कि तर्पण में तिल का प्रयोग करने से साथ पीढ़ीयों में खुशहाली आती है।

ये उपाय करें

  • शनि दोष के लिए: पितृ पक्ष में स्नान के समय काले तिल का प्रयोग करें। नहाते समय पानी में काले तिल डाल लें। उसके बाद उस पानी से स्नान करें। ऐसा करने से शनि दोष से जल्दी छुटकारा मिल जाता है।
  • काले तिल का दीपक: पितृ पक्ष में पितरों को प्रसन्न करने के लिए सरसों तेल के दीपक में कुछ काले तिल मिलाकर जला दें। इस दीपक को शाम के समय पीपल के पेड़ के नीचें रख दें। ऐसा करने से परिवार में सुख, समृद्धि आती है।
  • काले तिल का भोग: पितृ पक्ष के समय में आप अर्यमा देव को काले तिल के बने लड्डू का भोग लगा सकते हैं। ऋग्वेद के अनुसार, अर्यमा पितरों के देव माने जाते हैं। इनको काले तिल का भोग लगाने से पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
  • एकादशी दिन उपाय: इंदिरा एकादशी के दिन भगवान विष्णु को काले तिल अर्पित कर सकते हैं। ऐसा करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है। इसके साथ परिवार में सुख, शांति आती है। इसके अलावा पितृपक्ष के इंदिरा एकादशी पर दूध में काले तिल को मिलाकर पीपल के पेड़ के नीचे अर्पित करने से सभी तरह की परेशानियां खत्म होगी।
  • तर्पण के समय काले तिल का प्रयोग: पितृ पक्ष में पितरों का तर्पण करते समय काले तिल और कुशा का जरूर प्रयोग करें। काले तिल के बिना श्राद्ध कर्म अधूरा माना जाता है। जल में तिल मिलाकर ही पितरों का अर्पित करें।
  • पीपल के पेड़ से जुड़ा उपाय: इसके अलावा पितृपक्ष के दौरान शाम को पीपल के पेड़ के नीचे पूजा करते समय सरसों का तेल में तिल डालकर पाठ करने से परिवार को सुख समृद्धि का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है।

ये भी पढ़ें : पितृ पक्ष में शनिवार के दिन करें यें खास उपाय