आज समाज, नई दिल्ली: Urfi Javed : सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार न तो किसी अतरंगी ड्रेस को लेकर और न ही किसी ट्रोलिंग को लेकर। इस बार वजह है उनकी पर्सनल बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी, जिसमें उन्होंने अपने लिप फिलर्स को हटवाने का फैसला किया। इस प्रोसेस के दौरान का एक वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसे देखकर फैंस हैरान और इमोशनल दोनों हो गए।
वीडियो में दिखा दर्द
उर्फी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक डॉक्टर उनके होंठों पर इंजेक्शन से ट्रीटमेंट कर रहे हैं। उर्फी इस दौरान दर्द में कराहती नजर आ रही हैं — चेहरे और होंठ काफी सूजे हुए हैं, लेकिन फिर भी वह कैमरे की ओर मुस्कुरा रही हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा: “नहीं, यह कोई फिल्टर नहीं है। मेरे होंठों में जो फिलर थे, वो हमेशा गलत जगह पर चले जाते थे और परेशानी देते थे। अब मैंने उन्हें हटवाने का फैसला किया है। मैं दोबारा फिलर्स करवाऊंगी — लेकिन इस बार और नैचुरल तरीके से।”
फिलर्स को लेकर खोला अपना अनुभव
उर्फी ने इस पोस्ट में बताया कि वो कई सालों से लिप फिलर इस्तेमाल कर रही थीं, लेकिन वे सही से सेट नहीं हो रहे थे। इसकी वजह से उन्हें न केवल दिक्कतें हो रही थीं, बल्कि मेंटल स्ट्रेस भी झेलना पड़ रहा था।
उन्होंने यह भी कहा कि फिलर्स करवाना गलत नहीं है, लेकिन ये बहुत जरूरी है कि इसे किसी एक्सपर्ट डॉक्टर से ही कराया जाए। “रिमूवल का प्रोसेस बहुत दर्दनाक होता है, इसलिए सावधानी बेहद जरूरी है।”
फैंस का मिला प्यार
उर्फी के इस दर्द भरे वीडियो ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है। जहां कई लोगों ने उनके हौंसले और ईमानदारी की तारीफ की, वहीं कुछ ने उन्हें जल्द ठीक होने की दुआ दी। कमेंट्स में फैंस ने लिखा: “Stay strong Urfi, you’re an inspiration!” “सच में दर्दभरा है… लेकिन आपकी हिम्मत को सलाम!” “आप जैसी हैं, बहुत खूबसूरत हैं!”