UPI New Rules: कल से बदल रहे हैं UPI के 5 बड़े नियम

0
164
UPI New Rules: कल से बदल रहे हैं UPI के 5 बड़े नियम

आज समाज, नई दिल्ली: UPI New Rules: अगर आप भी रोज़ाना UPI ऐप्स जैसे PhonePe, Google Pay या Paytm का यूज करते हैं, तो आपके लिए एक जरूरी खबर है। कल यानि 1 अगस्त 2025 से UPI सिस्टम में बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है। जी हां NPCI ने ट्रांजेक्शन सिस्टम को तेज, सुरक्षित और कम लोड वाला बनाने के लिए 5 बड़े नियम लागू किए हैं। चलिए आइए जानते हैं कौन से वह नियम

24 घंटे में सिर्फ 50 बार बैलेंस चेक करने की लिमिट

अब आप UPI ऐप से 24 घंटे में केवल 50 बार ही अकाउंट बैलेंस चेक कर पाएंगे।इससे ज़्यादा बार चेक करने पर ऐप बैलेंस दिखाना बंद कर देगा। अब बैलेंस पेमेंट के तुरंत बाद अपडेट होकर स्क्रीन पर दिखेगा, ताकि दोबारा चेक की ज़रूरत न पड़े।

बैंक अकाउंट डिटेल्स देखने की लिमिट 25 बार

हर दिन अब आप अपने मोबाइल नंबर से जुड़े बैंक अकाउंट्स की लिस्ट सिर्फ 25 बार ही देख सकते हैं। ये लिमिट तब लागू होती है जब आप ऐप में नया बैंक सेलेक्ट करते हैं।

ऑटो-पेमेंट्स अब नॉन-पीक टाइम में ही होंगे

EMI, OTT सब्सक्रिप्शन जैसे ऑटो-पेमेंट्स अब सुबह 10 बजे से पहले या रात 9:30 बजे के बाद ही प्रोसेस होंगे।
ये बदलाव NPCI ने सिस्टम पर वर्कलोड कम करने के लिए किया है।

फेल हुए ऑटो-डेबिट के लिए सिर्फ 4 मौके

अगर कोई ऑटो-पेमेंट फेल होता है, तो सिस्टम उसे एक बार मुख्य ट्राई और तीन बार री-ट्राई करेगा। यानी पेमेंट पूरा करने के लिए कुल 4 मौके ही मिलेंगे।

NPCI ने सभी बैंकों को कही ये बात

NPCI ने सभी बैंकों और UPI सर्विस प्रोवाइडर्स को 31 जुलाई तक ये नियम लागू करने को कहा है।अगर कोई बैंक या ऐप इन नियमों को फॉलो नहीं करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है।