पीएम मोदी ने लखनऊ में किया यूपी ग्लोबल इंवेस्टर समिट-2023 का शुभारंभ

0
204
UP Global Investor Summit-2023
पीएम मोदी ने लखनऊ में किया यूपी ग्लोबल इंवेस्टर समिट-2023 का शुभारंभ

आज समाज डिजिटल, लखनऊ, (UP Global Investor Summit-2023): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तीन दिवसीय यूपी ग्लोबल इंवेस्टर समिट-2023 समिट (यूपीजीआईएस) का शुभारंभ किया। समिट में लगभग 25 लाख करोड़ रुपए के निवेश के करार होने की उम्मीद है।

पीएम ने इसी के साथ इंवेस्ट यूपी-2.0 पोर्टल की भी लॉन्चिंग की। इसके बाद उनहोंने प्रदर्शनी का भ्रमण किया। उद्घाटन के मौके पर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अलावा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे।

दो करोड़ रोजगार के अवसर पैदा होने का भी अनुमान

यूपीजीआईएस-23 के माध्यम से 30 लाख करोड़ रुपए से अधिक का प्रस्तावित निवेश यूपी की आर्थिक विकास दर को गति देगा। इसी के साथ इससे बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे। दो करोड़ रोजगार के अवसर पैदा होने का भी अनुमान है।

देश के 10 हजार छोटे-बड़े निवेशक लेंगे भाग

निवेशकों के इस सम्मेलन में 22 केंद्रीय मंत्री उत्तर प्रदेश की प्रगति के संदर्भ में डबल इंजन की सरकार के विजन को साझा करेंगे। देश के विभिन्न हिस्सों से 10 हजार छोटे-बड़े निवेशक समिट का हिस्सा बनेंगे।

40 देशों से 400 से अधिक डेलीगेट्स करेंगे शिकरत

यूपीजीआईएस में 40 देशों से 400 से अधिक डेलीगेट्स अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। विदेश से भी 7.12 लाख करोड़ रुपए का निवेश आएगा। बता दें कि यूपीजीआईएस-23 के माध्यम से सरकार ने शुरुआत में 10 लाख करोड़ रुपए का निवेश जुटाने का तय किया था।

देश की 140 करोड़ आबादी को पीएम मोदी पर भरोसा : कुमार मंगलम बिड़ला

कुमार मंगलम बिड़ला ने समिट को संबोधित करते हुए कहा कि भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है। उन्होंने कहा, पीएम मोदी की नीतियों के साथ देश लगातार विकास कर रहा है। देश की 140 करोड़ आबादी को प्रधानमंत्री मोदी पर भरोसा है। बिड़ला ने कहा, पीएम मोदी ने कहा था कि यूपी +योगी अब बहुत हैं उपयोगी। बिड़ला ने कहा, भारत में कई संभावनाएं हैं और मुझे विश्वास है कि अमृतकाल में हमारी प्रगति वैश्विक समृद्धि की एक नींव होगी। देश को 5 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने में यूपी एक अहम रोल अदा करेगा।

यह भी पढ़ें – पहाड़ों में फिर बर्फबारी, मैदानी इलाकों में खराब मौसम के बावजूद बढ़ रहा तापमान

यह भी पढ़ें – तुर्किये-सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या 21000 से ज्यादा हुई, 70 हजार से ज्यादा घायल

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE