जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में मिला देश का पहला लीथियम का भंडार

0
298
First Lithium Reserves
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में मिला लीथियम का पहला भंडार

आज समाज डिजिटल, चेन्नई, (First Lithium Reserves): जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में लीथियम का भंडार मिला है और यह देश के किसी हिस्से में मिला पहला ऐसा भंडार है। भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) ने यह कामयाबी हासिल की है। बता दें कि जीएसआई देश में विभिन्न मूल्यवान धातुओं के भंडार खोजने के लिए लगातार प्रयासरत रहता है।

यह भी पढ़ें – पीएम मोदी ने लखनऊ में किया यूपी ग्लोबल इंवेस्टर समिट-2023 का शुभारंभ

रणनीतिक रूप से देश के लिए हो सकता है बहुत महत्वपूर्ण

बैटरियों की बढ़ती जरूरत और उनमें लीथियम के प्रयोग को देखते हुए यह भंडार रणनीतिक रूप से देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण सिद्ध हो सकता है। सेंट्रल जियोलॉजिकल प्रोग्रामिंग बोर्ड (सीजीपीबी) की 62वीं मीटिंग में खान सचिव विवेक भारद्वाज ने देश का पहला लीथियम का भंडार मिलने की जानकारी दी है।

यह भी पढ़ें – पहाड़ों में फिर बर्फबारी, मैदानी इलाकों में खराब मौसम के बावजूद बढ़ रहा तापमान

59 लाख टन लीथियम होने का अनुमान

विवेक भारद्वाज ने बताया, रियासी जिले में जो लीथियम का भंडार मिला है, वहां 59 लाख टन लीथियम होने का अनुमान है। उन्होंने कहा, बात चाहे मोबाइल फोन की हो या सोलर पैनल की, हमेशा कुछ अहम खनिजों की जरूरत रहती है। टेक्नोलॉजी के बढ़ते प्रयोग को देखते हुए सरकार महत्वपूर्ण धातुओं की आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत करने की दिशा में लगातार प्रयासरत है। इसके लिए आॅस्ट्रेलिया व अर्जेंटीना में भी खदानें ली जा रही हैं।

कई जरूरी खनिजों के लिए भारत आयात पर निर्भर

विवेक भारद्वाज ने बताया अभी लीथियम, निकेल और कोबाल्ट जैसे कई महत्वपूर्ण खनिजों के लिए भारत आयात पर निर्भर है। आयात पर निर्भरता कम करने के मकसद से देश में महत्वपूर्ण खनिजों के भंडार खोजना और उनकी प्रोसेसिंग होना जरूरी है। उन्होंने देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सोने का आयात कम करने की जरूरत का भी इस दौरान उल्लेख किया।

जम्मू-कश्मीर में मिले हैं सोने के डिपोजिट भी

जीएसआई को जम्मू-कश्मीर में सोने के डिपोजिट भी मिले हैं। सीजीपीबी की बैठक में जीएसआई ने 11 राज्यों में विभिन्न खनिजों के भंडार मिलने की जानकारी संबंधित राज्यों को दी है। इन राज्यों में जम्मू-कश्मीर के अलावा आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, गुजरात, झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, ओडिशा और राजस्थान शामिल हैं।

यह भी पढ़ें – तुर्किये-सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या 21000 से ज्यादा हुई, 70 हजार से ज्यादा घायल

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE