UNSC Report On Pahalgam Terror Attack, (आज समाज), नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में पहलगाम हमले को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की रिपोर्ट से एक बार फिर पाकिस्तान बेनकाब हो गया है। यूएनएससी ने एक रिपोर्ट जारी करके कहा है कि लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) से जुड़े ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) नाम के आतंकी संगठन ने ही पहलगाम आतंकी हमले को अंजाम दिया था।
ये भी पढ़ें: Pahalgam Attack के बाद तनाव के बीच नौसेना ने किया मिसाइल का परीक्षण
मजबूत होगी भारत की जीरो टॉलरेंस की नीति
यूएनएससी की रिपोर्ट से आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस की नीति को मजबूती मिलने की संभावना तेज हो गई है। इसकी वजह यह है कि भारत अरसे से पाकिस्तान पर सीमा पार से आतंकवाद फैलाने का आरोप लगाता रहा है। अब यूएनएससी की रिपोर्ट में भी इसका जिक्र होने से नई दिल्ली को अंतरराष्ट्रीय समर्थन मिलने की संभावना बढ़ गई है। वहीं संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की इस संबंध में रिपोर्ट आतंकियों के पालनहार पाकिस्तान के लिए अभिशाप बनकर सामने आई है। रिपोर्ट में लश्कर-ए-तैयबा और टीआरएफ के जिक्र से पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की विश्वभर में एक बार फिर फजीहत हो सकती है।
ये भी पढ़ें: America ने पाकिस्तान समर्थित लश्कर प्रतिनिधि टीआरएफ को आतंकी संगठन घोषित किया
यूएनएससी की मॉनिटरिंग टीम ने तैयार की है रिपोर्ट
यूएनएससी की मॉनिटरिंग टीम ने पहलगाम हमले पर रिपोर्ट तैयार की है और इसे 1267 प्रतिबंध समिति के समक्ष पेश किया गया है। रिपोर्ट आतंकियों के पालनहार पाकिस्तान के लिए अभिशाप बनकर सामने आई है। इसमें में लश्कर और टीआरएफ के जिक्र से पड़ोसी मुल्क की विश्वभर में एक बार फिर फजीहत हो सकती है। बता दें कि UNSC की मॉनिटरिंग टीम दुनिया भर में आतंकी संगठनों व आतंकियों को बैन करने का काम करती है। समिति की खास बात यह है कि इसके सारे फैसले सर्वसम्मति से लिए जाते हैं। मतलब समिति में शामिल सभी सदस्य देश इससे रजामंद होते हैं।
पाक ने किया था टीआरएफ का नाम हटवाने का दावा
रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने अपनी संसद में कहा था कि उन्होंने यूएनएससी के बयान से टीआरएफ का नाम हटवा दिया है, पर अब इस रिपोर्ट में टीआरएफ का नाम आने यह साबित होता है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान का सच सामने आने वाला है।
आतंकियों ने 22 अप्रैल को कर दी थी 25 पर्यटकों की हत्या
गौरतलब है कि आतंकियों ने पहलगाम की बैसरन घाटी में गत 22 अप्रैल को वहां मौजूद 25 पर्यटकों व एक अन्य नागरिक की अंधाधुंध गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी। इस बर्बर हमले में कई लोगों ने खुद के सामने अपनों को खोया है जिसे वे कभी नहीं भुला सकते हैं।
पाकिस्तान के नापाक इरादे व झूठ सच साबित हो रहा
यूएनएससी की रिपोर्ट में एक सदस्य देश ने कहा है कि लश्कर की मदद के बिना यह हमला असंभव था। उसने यह भी कहा है कि टीआरएफ का सीधा संबंध लश्कर से है। एक अन्य सदस्य देश ने कहा है कि टीआरएफ और लश्कर-ए-तैयबा एक ही संगठन हैं। रिपोर्ट में एक और देश संभावित रूप से पाकिस्तान ने कहा है कि लश्कर का अब खात्मा हो चुका है। उसका कोई अस्तित्व नहीं है। हालांकि रिपोर्ट में यह नजर आज रहा है कि दुनिया लश्कर व टीआरएफ के बीच संबंध को स्वीकार कर रही है और इससे पाकिस्तान के नापाक इरादे व झूठ दुनिया के सामने सच साबित हो रहा है।
ये भी पढ़ें: Quad On Pahalgam Attack: दोषियों, वित्तपोषकों, व आयोजकों को न्याय के कटघरे में लाने का आह्वान