Unnao Rape lawyer had fear of his murder: उन्नाव रेप पीड़िता के वकील जताई थी हत्या की आशंका

0
351

नई दिल्ली। उन्नाव रेप केस मामले में लगातार परत दर परत खुलती जा रही है। उत्तर प्रदेश के रायबरेली में रेप पीड़िता का परिवार पीड़िता के चाचा से मिलने जेल जा रहा था कि इसी बीच तेज रफ्तार से आती ट्रक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मारी और हादसे में मौके पर ही पीड़िता की चाची और मौसी की मौत हो गई। इस हादसे में पीड़िता और उसका वकील गंभीर रूप से घायल हुए और अभी भी वेंटिलेटर पर हैं। इस मामले में पीड़िता के बाद उसके वकील का लेटर सामने आया है। इस पत्र में उसने जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) से तत्काल हथियार देने की मांग की थी। उन्नाव रेप केस की पीड़िता के वकील महेंद्र सिंह ने 15 जुलाई को उन्नाव जिले के डीएम को पत्र लिखकर जल्द हथियार का लाइसेंस देने की मांग की थी। इस पत्र में कहा गया है कि मुझे आशंका है कि भविष्य में मेरी हत्या हो सकती है।