पुलिस को नशे की ओवरडोज से मौत होने का अंदेशा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा
Delhi Crime News (आज समाज), नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में दो विदेशी युवाओं के शव संदिग्ध हालात में मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों के शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस को दोनों शवों पर किसी तरह का घाव नहीं मिला जिसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिए गए। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह शव पुलिस को चाणक्य प्लेस स्थित ए-2/9, प्रथम तल पर कपड़े के गोदाम के पीछे एक इमारत में मिले। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन करने के बाद क्राइम और फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। टीम ने वहां से साक्ष्य हासिल किया। छानबीन के बाद पुलिस ने बताया कि मृतकों के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। जांच करने पर पता चला कि दोनों युवक बुराड़ी इलाके के रहने वाले थे। एक दिन पहले ही वह अपने एक परिचित हैनरी के पास आए थे जिसने मकान को किराये पर लिया था।
यह कयास लगाए जा रहे
शुरुआती जांच के बाद पुलिस को आशंका है कि दोनों की मौत नशे की ओवरडोज से या फिर दूषित खाना खाने से हुई है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। मृतक की पहचान जोसफ और चिबिटर्न के रूप में हुई है। जिला पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि जांच में किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी सामने नहीं आई है।
कार में आग लगने से एक की मौत, एक गंभीर
नरेला औद्योगिक क्षेत्र के होलंबी खुर्द गांव के पास शनिवार देर रात एक कार में आग लग गई। हादसे में कार चला रहे चालक की झुलसकर मौत हो गई, वहीं बगल की सीट पर बैठे शख्स गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की शिनाख्त पानीपत निवासी गांव पुठेर पानीपत हरियाणा निवासी विपेंद्र (40) के रूप में हुई है। वहीं, घायल जगबीर निवासी गांव इसराना पानीपत हरियाणा का राजा हरिशचंद अस्पताल में इलाज चल रहा है।