Punjab Crime News : हथियारों सहित लॉरेंस गैंग के दो गुर्गे गिरफ्तार

0
157
Punjab Crime News : हथियारों सहित लॉरेंस गैंग के दो गुर्गे गिरफ्तार
Punjab Crime News : हथियारों सहित लॉरेंस गैंग के दो गुर्गे गिरफ्तार

गिरोह की आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल थे दोनों आरोपी : डीजीपी

Punjab Crime News (आज समाज), चंडीगढ़/श्री मुक्तसर साहिब : अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत श्री मुक्तसर साहिब पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो सक्रिय सहयोगियों को पांच पिस्तौल सहित उस समय गिरफ्तार किया जब वे वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। इस संबंधी जानकारी देते हुए डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान गुरदीप सिंह निवासी बधनी कला, मोगा और गुरसेवक सिंह उर्फ मोटा निवासी गांव मानुके संधू, जगराओं, लुधियाना के रूप में हुई है। बरामद हथियारों में चार .32 बोर की देशी पिस्तौल और एक .30 बोर की देशी पिस्तौल सहित 10 मैगजीन शामिल हैं।

प्रारंभिक पूछताछ में यह आया सामने

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि दोनों व्यक्ति बिश्नोई गिरोह से जुड़े हुए हैं और उसकी आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने में सक्रिय रूप से शामिल हैं। उन्होंने कहा कि मामले में आगे-पीछे के संबंध स्थापित करने के लिए जांच जारी है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां एवं बरामदगियां होने की संभावना है।

पुलिस ने इस तरह किया आरोपियों को गिरफ्तार

श्री मुक्तसर साहिब के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. अखिल चौधरी ने बताया कि विशेष गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सीआईए मलोट की टीम ने एसपी (डी) मुक्तसर साहिब और डीएसपी (एसडी) लंबी की निगरानी में विशेष नाका लगाया। उन्होंने कहा कि चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को, जिनके पास नीले रंग का किट बैग था, तलाशी के लिए रोका।

तलाशी लेने पर पुलिस टीम ने उस बैग से अवैध हथियार बरामद किए। एसएसपी ने बताया कि जांच में पता चला है कि आरोपी गुरदीप सिंह पहले से हरजोत सिंह उर्फ नीला और जगदीप सिंह उर्फ जग्गा, जो लॉरेंस बिश्नोई के करीबी साथी हैं, के संपर्क में था। उन्होंने बताया कि नीला के निर्देश पर गुरसेवक और गुरदीप इंदौर गए, जहां एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें पिस्तौल की खेप उपलब्ध कराई। इनमें से दो पिस्तौल आरोपियों को अपने पास रखनी थीं और बाकी तीन नीला को सप्लाई करनी थीं।