Patiala Crime News : पटियाला में ट्रक चालक ने तीन को कुचला, दो की मौत

0
66
Patiala Crime News : पटियाला में ट्रक चालक ने तीन को कुचला, दो की मौत
Patiala Crime News : पटियाला में ट्रक चालक ने तीन को कुचला, दो की मौत

पुलिस ने आरोपी चालक को किया गिरफ्तार, हादसे में घायल महिला की हालत गंभीर

Patiala Crime News (आज समाज), पटियाला : पटियाला के समाना में बेकाबू ट्रक ने एक बच्ची सहित तीन महिलाओं को कुचल दिया। जिसमें बच्ची व एक महिला की मौत हो गई जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है। मृतकों की पहचान जसदीप कौर (24) और हरनाज कौर (6) के तौर पर हुई है। दोनों का आपस में बुआ और भतीजी का रिश्ता था। वहीं इस हादसे में गंभीर रूप से घायल होने वाली महिला जसदीप कौर की मां व बच्ची की दादी है। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

रेत से भरा हुआ था ट्रक

पुलिस के मुताबिक गांव नारायणगढ़ निवासी राजपाल सिंह अपनी पत्नी बलजिंदर कौर, बेटी जसदीप कौर व पोती हरनाज कौर के साथ मोटरसाइकिल पर गांव नमादा में लगे मेले में जा रहे थे। रास्ते में समाना के गांव गाजेवास के पास मोटरसाइकिल खराब हो गई। राजपाल सिंह अपने परिवार के लोगों को एक दुकान के बाहर खड़ा करके खुद मोटरसाइकिल ठीक कराने के लिए चला गया। तभी समाना की ओर से आ रहा रेत से भरा ट्रक एक मोटरसाइकिल सवार को बचाते समय बेकाबू हो गया। इसके बाद बेकाबू ट्रक-ट्राला सड़क के किनारे बिजली के ट्रांसफार्मर को तोड़ता हुआ दुकान में जा घुसा।

महिला को पटियाला किया गया रेफर

इस दौरान दुकान के बाहर खड़ी बलजिंदर कौर, उसकी बेटी व पोती को कुचल दिया। हादसे में तीनों बुरी तरह से घायल हो गईं। जिन्हें तुरंत समाना के सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने जसदीप कौर को मृत घोषित कर दिया। वहीं बच्ची हरनाज कौर की गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टरों ने उसे पटियाला रेफर कर दिया। लेकिन अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। वहीं बलजिंदर कौर फिलहाल अस्पताल में उपचाराधीन है। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक का सहायक भी हादसे में घायल हुआ है।

मानसा में सड़क हादसे में दो की मौत

उधर मानसा जिले के गांव ख्याला कलां में एक सड़क हादसे में पूर्व सरपंच समेत दो लोगों की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब एक बस को ओवरटेक करते समय दो बाइक आपस में टकरा गए। ठुठियावाली चौकी पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेने के बाद सिविल अस्पताल पहुंचाने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान कुलदीप सिंह (26) और पूर्व सरपंच बिक्कर सिंह (75) के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ें : Punjab Paddy Procurement : पंजाब में आज से शुरू होगी धान खरीद