Panipat News: हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे कांवडियों पर पानीपत में ट्रॉली पलटी, चरखी दादरी के युवक की मौत

0
193
Panipat News: हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे कांवडियों पर पानीपत में ट्रॉली पलटी, चरखी दादरी के युवक की मौत
Panipat News: हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे कांवडियों पर पानीपत में ट्रॉली पलटी, चरखी दादरी के युवक की मौत

गांव डाहर के पास हुआ हादसा
Panipat News (आज समाज) पानीपत: हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे कांवडियों पर ट्रॉली पलट गई। हादसे में एक कांवडिये की मौत हो गई। जबकि 3 युवक घायल हो गए। हादसा जिले के गांव डाहर के पास हुआ। घायल युवकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान जसबीर उर्फ जॉनी के रूप में हुई है।

घायलों में विशाल, अमित और सन्नी शामिल हैं। अमित को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। सन्नी का इसराना मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है, जबकि विशाल को प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।

चरखी दादरी के गांव कपूरी पाड़ी का रहने वाला था जसबीर

चरखी दादरी के कपूरी पाड़ी गांव निवासी विशाल ने बताया कि 8 जुलाई को उनके गांव से 6 युवकों का एक दल कांवड़ लेने के लिए घर से निकला था। इसमें वह, उसका चाचा जसबीर, अमित, धोनी, सचिन व गोलिया थे। वह सभी 12 जुलाई को कांवड़ उठाकर वापस घर के लिए चले थे। शनिवार शाम करीब 7 बजे वह डाहर टोल प्लाजा के पास पहुंचे थे।

आरोपी मौके से फरार

विशाल ने आगे बताया कि पीछे से अचानक तेज रफ्तार वेस्ट से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली आई और उन पर पलट गई। इसकी चपेट में जसबीर व अमित आ गया। जसबीर की मौके पर ही मौत हो गई। अमित गंभीर रूप से घायल है। वह और धोनी इसमें बाल-बाल बच गए। सचिन व गोलिया उनसे लगभग 5 किलोमीटर आगे चल रहे थे। घटना के बाद आरोपी ट्रैक्टर का ड्राइवर फरार हो गया।

जल्द पुलिस गिरफ्त में होगा आरोपी

इसराना थाना के जांच अधिकारी जयवीर ने बताया कि हादसे के बाद आरोपी ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया है। ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया गया है। रविवार को शव का पोस्टमॉर्टम होगा। आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में कोच को भी मिलेगा कैश अवॉर्ड

ये भी पढ़ें : हरियाणा के नए राज्यपाल कल लेंगे शपथ