हरियाणा के सभी गांवों में लगेंगे सायरन
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: भारत-पाकिस्तान में तनाव के चलते जम्मू और अमृतसर जाने वाली सभी ट्रेनों को अंबाला से पहले के स्टेशनों पर रोका जा रहा है। भारत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान और पीओके में आॅपरेशन सिंदूर के तहत आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया जिसके बाद पाकिस्तान ने बौखलाकर बुधवार रात और गुरुवार शाम को भारत के बॉर्डर क्षेत्रों पर हमला किया जिसके बाद भारत ने एहतियात बरतते हुए उत्तर भारत के कुछ हवाई अड्डों को बंद कर दिया है। वहीं, अब जम्मू और अमृतसर जाने वाली ट्रेनों को अंबाला से पहले रोका जा रहा है।
सायरन लगाने के लिए 48 घंटे की समय सीमा की तय
आॅपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार देर रात और गुरुवार रात को भी पाकिस्तान ने पंजाब के कई शहरों और चंडीगढ़ को मिसाइलें-ड्रोन से निशाना बनाने की कोशिश भी की। इसे देखते हुए हरियाणा सरकार ने हरियाणा के सभी ग्राम पंचायतों में सायरन लगाना जरूरी कर दिया है। हरियाणा सरकार ने आदेश जारी करते हुए 48 घंटे के अंदर ग्राम पंचायतों में सायरन लगाने का आॅर्डर जारी कर दिया है।
हरियाणा सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सभी ग्राम पंचायतों में अगले 48 घंटे में सायरन लगाने का इंतजाम कर लें। संबंधित पंचायत स्थानीय स्तर पर सायरन खरीद कर लगा सकता है। सायरन के लिए बिजली का भी इंतजाम किया जाएगा। साथ ही सायरन को खरीदने के बाद उचित स्थाने पर लगाने का प्रबंध किया जाए। इसके अलावा सायरन बजाने के लिए आॅपरेटर की भी तैनाती करनी होगी।
जिला प्रशासन की हिदायतों का करना होगा पालन
सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि संबंधित ब्लॉक डेवलपमेंट पंचायत आॅफिसर, ग्राम सचिव और सरपंच को जिला प्रशासन की हिदायतों का पालन करना होगा। जिला परिषद के सीईओ सायरन लगाने के लिए नोडल अधिकारी होंगे। यदि किसी पंचायत में सायरन के लिए फंड की कमी है तो बीडीपीओ इसे उपलब्ध करवाएंगे।
ये भी पढ़ें : हरियाणा में आज से 12 मई तक बारिश का अलर्ट
ये भी पढ़ें : पंजाब सरकार न संविधान मानती और न ही संवैधानिक संस्थाओं को: सीएम नायब सैनी