फ़ेस्टिवल सीजन:एलिवेटेड से होकर जाएंगे ऑटो

0
232
Traffic Free Zone
Traffic Free Zone
  • किला रोड मार्केट तक रहेगा ट्रैफिक फ्री जोन

संजीव कौशिक, रोहतक:
फेस्टिवल सीजन में शहर को जाम से बचाने के लिए पुलिस ने दो तरफा प्लान बनाया है। इसके तहत आज से ही अंबेडकर चौक से शहर की ओर जाने वाले सभी ऑटो एलिवेटेड रोड से होकर ही जा सकेंगे। इसके लिए चार नाके बनाए गए हैं। त्योहार पर बाजार में भीड़ काे देखते हुए रेलवे रोड से किला रोड मार्केट तक के हिस्से को ट्रैफिक फ्री जोन रखा गया है।

किला रोड मार्केट तक रहेगा ट्रैफिक फ्री जोन

इसके लिए दो पहिया वाहन व कारों को रोकने के लिए पांच नाके तैयार किए गए हैं। हर नाके पर पर्याप्त पुलिस बल रहेगा जो ऑटो व अन्य वाहनों को उनके तय किए गए डायवर्ड रूट की ओर मोड़ने के लिए काम करेगा। सुरक्षा की दृष्टि से नाकों पर संदिग्ध वाहनों की चैकिंग भी की जाएगी। यह प्लान पूरे फेस्टीवल सीजन तक लागू रहेगा।

ओल्ड सीनियर सेकंडरी स्कूल होगा अस्थाई पार्किंग

शहर के सभी ऑटो के लिए ओल्ड सीनियर सेकंडरी स्कूल का मैदान अब अस्थाई पार्किंग होगा, वहीं यह रेलवे स्टेशन, सौरी मार्केट व किला रोड की ओर जा रही सवारियों के लिए ऑटो स्टैंड का भी काम करेगा। सवारियों एलिवेटेड रोड पर लिफ्ट व सीढ़ियों से उतरकर ही नीचे जा सकेंगी। ऑटो को एलिवेडिट रोड के अलावा अन्य रोडों पर जाने से रोकने के लिए अंबेडकर चौक, गोहाना अड्‌डा, बाल्मीकि चौक व कैनाल गेस्ट हाउस पर नाकों का इंतजाम किया गया है।
त्याेहाराें पर रेलवे रोड मार्केट व किला रोड मार्केट में होने वाली भीड़भाड़ को लेकर इस बीच के रोड को ट्रैफिक फ्री जोन बनाया गया है। यहां वाहनों को आने से रोकने के लिए पांच नाकों का इंतजाम किया गया है। रेलवे रोड के टी प्वाइंट, झज्जर रोड पर रेलवे स्टेशन का टी-प्वाइंट, शांतमई चौक, किला रोड मार्केट की दूसरी ओर व कच्चा बेरी रोड पर नाके लगाए जाएंगे। शहर की ओर से आ रहे वाहनों को झज्जर रोड की ओर एंट्री कराकर उन्हें वहीं से बाहर निकाल दिया जाएगा।

अग्रसेन पार्किंग में जाएंगे वाहन

त्योहारों पर किला रोड व रेलवे रोड पर खरीदारी करने आ रहे लोगों के वाहनों को खड़ा करने के लिए किला रोड पार्किंग व अग्रसेन पार्किंग में व्यवस्थाएं बढ़ा दी जाएंगी। वहीं नाकों पर सुबह आठ से दोपहर दो बजे व दोपहर दो बजे से रात आठ बजे तक पुलिस बल दो शिफ्टों में तैनात रहेगा। ताकि किसी भी वाहन को रोका जा सके।

पहले दिन ही रहा जाम

सोमवार दोपहर अंबेडकर चौक, छोटूराम चौक, शांतमई चौक व पुरानी सब्जी मंडी चौक पर दिल्ली रोड के दोनों और कई बार वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम की स्थिति को देखते हुए पुराने बस स्टैंड से सब्जी मंडी चौक पर पुलिस ने वाहनों के प्रवेश को बंद किया और डायवर्ट किया। शहर को जाम से बचाने के लिए ऑटो को एलीवेटेड रोड से ही गुजारने की व्यवस्थाा की है। ऑटो के लिए ओल्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल का मैदान ही अब अस्थाई पार्किंग और स्टैंड रहेगा। नियमों को तोड़ने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: शहीद करणसिंह के घर सुंदरह पहुंचे डिप्टी सीएम

ये भी पढ़ें: आईबी कॉलेज में ऑनलाइन राष्ट्रीय स्तरीय पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता

ये भी पढ़ें: फार्मेसी क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं : रेड्डी

ये भी पढ़ें: बिना निकासी किए खाते से कटे 1.68 लाख, केस दर्ज

 Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE