Top Govt Sources: भविष्य में ‘युद्ध की कार्रवाई’ मानी जाएगी किसी भी तरह की आतंकी कार्रवाई

0
61
Top Govt Sources
Top Govt Sources: भविष्य में 'युद्ध की कार्रवाई' मानी जाएगी किसी भी तरह की आतंकी कार्रवाई

Any Act of Terror Would Be Act for War (आज समाज), नई दिल्ली: पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच भारत सरकार ने फैसला किया है कि देश में भविष्य में किसी भी तरह की आतंकी कार्रवाई को भारत के खिलाफ ‘युद्ध की कार्रवाई’ माना जाएगा और उसी के अनुसार उसका जवाब दिया जाएगा। शीर्ष सरकारी सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी गई है।

प्रधानमंत्री मोदी ने की उच्स्तरीय बैठक की अध्यक्षता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे पहले आज नई दिल्ली में अपने आवास पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) और भारतीय सशस्त्र बलों के प्रमुखों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की। आज सुबह पाकिस्तान के चार एयरबेसों पर भारत द्वारा किए गए हमलों के बाद यह बैठक हुई। पाकिस्तान द्वारा 26 भारतीय ठिकानों पर किए गए हमले के जवाब में पाकिस्तान के एयरबेसों को निशाना बनाया गया।

संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में स्थिति पर किया गया अपडेट

विदेश सचिव विक्रम मिस्री, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने आज सुबह  भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच चल रहे घटनाक्रम के बारे में मीडिया को जानकारी दी। कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहीम यार खान, सुक्कुर और चुनियान में पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों पर सटीक हमले किए गए, साथ ही पसरूर और सियालकोट विमानन ठिकानों पर रडार साइटों पर भारतीय लड़ाकू विमानों से हवा में छोड़े गए हथियारों का इस्तेमाल किया गया।

विक्रम मिस्री ने उकसाने वाली कार्रवाइयों के सबूत भी दिए

विक्रम मिस्री ने प्रेस कांफ्रेंस में इस बात पर जोर दिया कि भारत के खिलाफ पाकिस्तान द्वारा की जा रही कार्रवाइयों को बढ़ावा देने वाली और उकसाने वाली प्रकृति के रूप में देखा जा रहा है। उन्होंने पाकिस्तान द्वारा फैलाए जा रहे झूठ को उजागर करने के साथ-साथ पाकिस्तान की उकसाने वाली कार्रवाइयों के सबूत भी दिए। विदेश सचिव ने कहा, पाकिस्तान की उकसाने वाली कारवाइयों के जवाब में भारत ने जिम्मेदारी और संयमित तरीके से बचाव और प्रतिक्रिया की।

ये भी पढ़ें: Wing Commander Vyomika Singh: पाकिस्तान के भारतीय रक्षा प्रणालियों व बुनियादी ढांचे के विनाश के दावे झूठे