YouTuber Jyoti Malhotra: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में जेल में बंद यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का आज जन्मदिन

0
197
YouTuber Jyoti Malhotra: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में जेल में बंद यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का आज जन्मदिन
YouTuber Jyoti Malhotra: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में जेल में बंद यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का आज जन्मदिन

मल्होत्रा का आज 35वां जन्मदिन
17 मई से जेल में बंद है ज्योति मल्होत्रा
YouTuber Jyoti Malhotra (आज समाज) हिसार: यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का आज 1 अगस्त को 35वां जन्मदिन है। यह जन्मदिन जेल में ही मनेगा। ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप है। वह 17 मई से जेल में बंद है। ज्योति से उसके जन्मदिन पर मिलने पिता हरीश मल्होत्रा जेल में जा सकते हैं।

हिसार सेंट्रल जेल टू के सुपरिंटेंडेंट रमेश कुमार का कहना है कि जेल में सजायाफ्ता या विचाराधीन बंदी के जन्मदिन मनाने का कोई प्रावधान नहीं है। ज्योति पिछले साल अपने जन्मदिन से पहले अप्रैल में पाकिस्तान गई थी। इसके बाद ज्योति ने सितंबर में थाईलैंड के पटाया शहर की जर्नी की थी।

आपरेशन सिंदूर के बाद लगे जासूसी के आरोप

आपरेशन सिंदूर के बाद ज्योति पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप लगे थे। उधर, ज्योति के वकील कुमार मुकेश का कहना है कि अगर पुलिस 90 दिन के अंदर चार्जशीट पेश नहीं कर पाती है तो वह ज्योति की डिफॉल्ट बेल की एप्लिकेशन लगाएंगे। यह बेल तब लगती है जब पुलिस आरोपी के खिलाफ कोई सबूत कोर्ट में नहीं दे पाती।

ज्योति पर जो धाराएं लगाई गई, उनमें 7 साल से अधिक सजा का प्रावधान

ज्योति पर जो धाराएं लगी हैं, उनमें 7 साल से अधिक की सजा का प्रावधान है। ऐसे में पुलिस को जांच कर चालान पेश करने के लिए 90 दिन का समय मिला है। 7 साल से कम सजा में चार्जशीट के लिए 60 दिन का समय मिलता है।

वहीं, ज्योति मल्होत्रा केस की जांच और चालान को लेकर हिसार पुलिस के आईओ से लेकर शीर्ष अधिकारी तक कुछ कहने से कतरा रहे हैं।