Amritsar Crime News : अमृतसर में अवैध हथियारों और हेरोइन सहित तीन नशा तस्कर काबू

0
113
Amritsar Crime News : अमृतसर में अवैध हथियारों और हेरोइन सहित तीन नशा तस्कर काबू
Amritsar Crime News : अमृतसर में अवैध हथियारों और हेरोइन सहित तीन नशा तस्कर काबू

सरहद पार से चलाए जा रहे हथियार व नशा तस्करी गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़, आरोपियों से 8 पिस्तौल, 1 किलो हेरोइन, 2.9 लाख रुपए ड्रग मनी बरामद

Amritsar Crime News (आज समाज), अमृतसर : काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) अमृतसर ने सरहद पार से चलाए जा रहे नशा और गैर- कानूनी हथियार तस्करी माड्यूल का पर्दाफाश करते हुए इस मॉड्यूल के तीन गुर्गों को आठ आधुनिक हथियारों, 1 किलो हेरोइन और 2.9 लाख रुपए की ड्रग मनी सहित गिरफ्तार किया है।

बरामद किए गए हथियारों में तीन एमएम ग्लौक पिस्तौल, तीन .30 बोर के चाइनीज पिस्तौल और दो .30 बोर के पीएक्स- 5 पिस्तौल शामिल हैं। इसके अलावा पुलिस टीमों ने मुलजिमों के कब्जे में से एक नोट/पैसे गिनने वाली मशीन बरामद की है और एक बाइक जिसका प्रयोग वह नशा तस्करी के लिए करते थे, को भी जब्त कर लिया है। यह जानकारी डायरेक्टर जनरल आफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने दी।

फिरोजपुर और तरनतारन के रहने वाले हैं आरोपी

गिरफ़्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान फिरोजपुर के गांव सांके निवासी सरबजीत सिंह, फिरोजपुर के गांव लंगियाना के निवासी कुलविंदर सिंह और रेलवे रोड, तरनतारन के निवासी अशमनदीप सिंह के तौर पर हुई है।

पाकिस्तान तस्करों के सीधे सपंर्क में थे आरोपी

डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि प्राथमिक जांच से पता लगा है कि मुलजिम पाकिस्तान स्थित तस्कर सिकंदर नूर, निवासी मनीहाला (पाकिस्तान) के निदेर्शों अधीन काम कर रहे थे, जो सरहद पार से ड्रोन के द्वारा हथियारों की खेप पहुंचाता था। उन्होंने कहा कि गिरफ़्तार आरोपी राज्य में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए यह हथियार आगे गैंगस्टरों तक पहुंचाते थे।

आपरेशन के बारे विवरण सांझे करते हुये उन्होंने बताया कि सी आई अमृतसर, को फिरोजपुर और तरनतारन जिलों के अधिकार क्षेत्र में पड़ते भारत-पाकिस्तान सरहदी क्षेत्रों से हथियारों और नशीले पदार्थों की खेप प्राप्त होने के बारे पुख़्ता सूचना मिली थी। उन्होंने आगे कहा कि इस पर तेजी से कार्रवाई करते हुए पुलिस टीमों ने रेलवे रोड तरन तारन के नजदीक तीन व्यक्तियों को तब गिरफ़्तार किया, जब वह अपने मोटरसाईकल पर खेप पहुंचाने जा रहे थे। इस दौरान उक्त दोषियों के कब्जे में से गैर-कानूनी हथियार और नशीले पदार्थ बरामद किये गए।

ये भी पढ़ें : Chandigarh Crime News : चंडीगढ़ में महिला का संदिग्ध हालात में शव मिला