Punjab Crime News : कांग्रेस नेता सुखजिंदर रंधावा के बेटे को मारने की धमकी

0
81
Punjab Crime News : कांग्रेस नेता सुखजिंदर रंधावा के बेटे को मारने की धमकी
Punjab Crime News : कांग्रेस नेता सुखजिंदर रंधावा के बेटे को मारने की धमकी

पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम रंधावा ने खुद साझा की जानकारी

Punjab Crime News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब के एक बड़े राजनीतिक चेहरे और कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावना के बेटे को गैंगस्टरों ने जान से मारने की धमकी दी है। इस संबंधी जानकारी खुद पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा ने मीडिया के साथ साझा करते हुए कहा कि उन्हें यह धमकी जेल में बंद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की तरफ से मिली है। ज्ञात रहे कि पिछले दिनों जग्गू भगवानपुरिया की मां की हत्या कर दी गई थी। उस हत्याकांड में कांग्रेस नेता का हाथ बताया गया था हालांकि पुलिस जांच में ऐसा कुछ भी सामने नहीं आया था।

यह बोले कांग्रेस नेता सुखजिंदर रंधावा

गुरदासपुर के कांग्रेस सांसद सुखजिंदर रंधावा के बेटे को जान से मारने की धमकी मिली है। रंधावा ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर कहा है कि उनके बेटे उदयवीर सिंह रंधावा को जेल में बंद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की ओर से जान से मारने की धमकी दी जा रही है। दरअसल कस्बा फतेहगढ़ चूड़ियां में वीरवार को दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने पगड़ी सेंटर पर गोलियां चलाई थी। इस मामले को लेकर रंधावा का कहना है कि वीरवार को उनका एक समर्थक उनके बेटे से मिला था। उस पर करीब एक घंटे के बाद गोली चला दी गई।

वारदात से कुछ समय पहले उदयवीर उस दुकान पर गया था

फतेहगढ़ चूड़ियां में परमिंदर सिंह निवासी गांव रणसिक्के कलां की दुकान सरदार पगड़ी हाउस पर वीरवार को करीब 11 बजे मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात हमलावरों ने गोली चला दी थी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। वारदात की सूचना मिलते ही डीएसपी विपन कुमार और थाना फतेहगढ़ चूड़ियां के प्रभारी प्रभजोत सिंह मौके पर पहुंच गए और दुकानदार के बयान दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। पता चला है कि इस घटना से कुछ घंटे पहले ही सांसद रंधावा के बेटे उक्त दुकान पर आए थे। उनके जाने के कुछ घंटे बाद दुकान पर अज्ञात हमलावरों ने गोली चला दी।

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : कर्ज के जाल में फंसा पंजाब का किसान