Faridabad News: फरीदाबाद में लघु सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी दी

0
230
Faridabad News: फरीदाबाद में लघु सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी दी
Faridabad News: फरीदाबाद में लघु सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी दी

सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, खाली कराया लघु सचिवालय, ई-मेल के जरिए दी धमकी
Faridabad News (आज समाज) फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद स्थित लघु सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी की मेल मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया। अनन-फानन में लघु सचिवालय को तुरंत खाली कराया गया। सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई। लघु सचिवालय को सील कर दिया गया। जिसके बाद डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। जिसके बाद लघु सचिवालय का कोना-कोना खंगाला जा रहा है। फिलहाल अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। साइबर सेल ने भी जांच शुरू कर दी है कि यह धमकी भरी मेल कहां से भेजी गई।

धमकी देने वाले के खिलाफ की जाएगी कड़ी कार्रवाई

फरीदाबाद के डीसी विक्रम सिंह यादव ने कहा कि लघु सचिवालय के सभी कमरों की जांच कराई जा रही है। अभी तक कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला है। धमकी देने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा लघु सचिवालय की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। डीसी ने लोगों से भी अपील की कि संदिग्ध गतिविधि या सामान होने पर पुलिस को सूचित करें।

ये भी पढ़ें : फरीदाबाद में सुटकेस में महिला की सिर कटी लाश मिली