Delhi Weather Update : आठ मई तक रहेगी गर्मी से राहत

0
59
Delhi Weather Update : आठ मई तक रहेगी गर्मी से राहत
Delhi Weather Update : आठ मई तक रहेगी गर्मी से राहत

दिल्ली-एनसीआर में पिछले दो दिन से चल रहीं तेज हवाओं और बारिश ने किया गर्मी का प्रकोप कम

Delhi Weather Update (आज समाज), नई दिल्ली : अप्रैल में गर्मी से बेहाल दिल्ली-एनसीआर की पब्लिक को मई में राहत मिली है। हालांकि मई का महीने साल में सबसे गर्म माना जाता है लेकिन इस साल मई की शुरुआत सुहाने मौसम के साथ हुई है। पिछले कुछ दिन से दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ समस्त उत्तर भारत में बारिश व तेज हवाओं का दौर जारी है। जिससे तापमान में कमी आने के साथ ही लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

हालांकि बारिश के साथ आई आंधी ने कई जगह लोगों का आर्थिक रूप से नुकसान भी किया है लेकिन फिर भी बारिश से करोड़ों लोगों ने राहत की सांस ली है। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि आठ मई तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा हालांकि उसके बाद बदलाव आएगा और गर्मी अपना असर फिर से दिखाना शुरू करेगी।

सामान्य से 4.3 डिग्री कम तापमान

मौसम के इस बदले मिजाज से शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 4.3 डिग्री कम 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.5 डिग्री कम 22.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिल्ली में लोधी रोड और रिज इलाका ठंडा रहा। लोधी रोड में जहां अधिकतम तापमान 33.7 और न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस रहा, वहीं रिज में अधिकतम तापमान 33.4 और न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

मौसम विशेषज्ञों ने जताई थी रिकॉर्ड गर्मी की संभावना

ज्ञात रहे कि इस बार जनवरी से ही तापमान सामान्य से ऊपर दर्ज किया जा रहा है। इसी के चलते मौसम विभाग ने यह संभावना जताई है कि इस बार रिकॉर्ड गर्मी पड़ सकती है। तापमान जल्द ही डिग्री के पार जा सकता है। सफदरजंग अस्पताल ने लू (हीट स्ट्रोक) की चपेट में आने वाले मरीजों के उपचार के लिए तैयारियां पूरी कर ली है। इसके लिए डॉक्टरों से लेकर नर्सिंग स्टाफ सहित पैरामेडिकल कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया है। मरीजों के उपचार के लिए 62 बेड आरक्षित किए गए हैं। अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार मई-जून में हीट स्ट्रोक की चपेट में आने वाले मरीजों के उपचार के लिए अस्पताल पूरी तरह से तैयार है।

ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : जन्मदिन की पार्टी में युवक पर जानलेवा हमला