Delhi Breaking News : दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बम की सूचना से हड़कंप

0
153
Delhi Breaking News : दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बम की सूचना से हड़कंप
Delhi Breaking News : दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बम की सूचना से हड़कंप

जांच में जुटी पुलिस, मौके पर बम निरोधक दस्ता तैनात

Delhi Breaking News (आज समाज), नई दिल्ली : दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आज (शनिवार) सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब पुलिस को वहां पर बम होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस, दिल्ली पुलिस के जवान भारी संख्या में रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए और उस जगह को घेर लिया जहां पर लावारिस बैग होने की सूचना मिली थी। कुछ ही देर में बम निरोधक दस्ता भी वहां पर पहुंच गया। अचानक इस तरह की मूवमेंट देखक२ दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उपस्थित यात्री दहशत में आ गए। कुछ देर के लिए वहां पर हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई।

सुबह आठ बजे पुलिस को मिली सूचना : डीसीपी

रेलवे स्टेशन पर लावारिस बैग में बम की कॉल मिली है। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता और श्वान दल मौके पर पहुंचे हैं। आधुनिक उपकरणों की मदद से रेलवे स्टेशन पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। डीसीपी (रेलवे) केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि सुबह 8 बजे एक कॉल प्राप्त हुई। जिसमें बताया गया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर गेट नंबर 8 अजमेरी गेट के पास एक लावारिस नीले रंग का सूटकेस पड़ा है और उसमें बम हो सकता है। बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंच गए हैं। बैग की जांच की गई, इसमें कपड़े थे। अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

दिल्ली में अक्सर मिलती है धमकी

आपको बता दें तक दिल्ली में अक्सर स्कूलों या फिर बड़े सरकारी कार्यलयों व सार्वजनिक स्थलों को बम से उड़ाने की अक्सर धमकी दी जाती है। हालांकि यह बाद में कोरी अफवाह निकलती है। बीती 21 अप्रैल को तीन सरकारी कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। ये धमकी द्वारका, नजफगढ़ और कापसहेड़ा स्थित एसडीएम कार्यालयों को दी गई थी। जिसके बाद इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही तीनों थानों की पुलिस, बम निरोधक दस्ता और श्वान दल मौके पर पहुंचें। तीनों कार्यालयों के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई। घंटों तलाशी अभियान के बाद इन कार्यालयों में कोई विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला। इसके बाद सूचना को फर्जी करार दिया गया था।

ये भी पढ़ें : Punjab-Haryana Water Dispute : पानी की एक-एक बूंद पंजाब के लिए कीमती : मान