- अनियंत्रित ट्राले की टक्कर से दिल्ली निवासी स्कूटी सवार दंपत्ति व बेटे की मौत
आज समाज नेटवर्क, रेवाड़ी:
The Trolley Crushed the Scooter: दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव आसलवास के निकट बुधवार तडक़े एक अनियंत्रित ट्राला डिवाइडर कूदकर दूसरी लेन में आ गया तथा सामने से आ रही स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दिल्ली निवासी दंपत्ति व उनके सात साल बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक महिला आठ माह की गर्भवती भी थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं।
स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी
जानकारी के अनुसार दिल्ली के रघुवीर नगर निवासी निवासी करीब 32 वर्षीय अमित अपनी पत्नी राखी तथा पांच वर्षी बेटे के साथ स्कूटी पर सवार होकर रेवाड़ी किसी कार्य से आए थे। बुधवार तडक़े तीनों स्कूटी पर सवार होकर दिल्ली-जयुपर हाइवे से वापस दिल्ली जा रहे थे। गांव आसलावस के निकट दिल्ली की ओर से आ रहा एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्राला डिवाइडर को लांघते हुए दूसरी लेन में आ गया तथा सामने से आ रही स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। ट्राला ने तीनों स्कूटी सवारों को बुरी तरह कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्राले को मौके पर ही छोडक़र फरार हो गया।
सूचना मृतक के परिजनों को दी The Trolley Crushed the Scooter
सूचना के बाद कसौला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दी। जिसके बाद मृतक का भाई सुमित रेवाड़ी पहुंचा। कसोला थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया तथा ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी है।
ये भी पढ़ें : Tips to Get Rid of Ants: लाल और काली चींटियों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
ये भी पढ़ें : How To Clean Sofa: कम बजट में कैसे हो सकती है सोफ़े की सफ़ाई