सेंसेक्स 609 व निफ्टी 225.90 अंक टूटा
Share Market Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भी भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई। सुबह गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार पूरा दिन लाल निशान पर कार्य करता रहा और दिन के अंत में जब यह बंद हुआ तो शुक्रवार के मुकाबले सेंसेक्स और निफ्टी काफी नीचे बंद हुए। जानकारों ने इस गिरावट के पीछे विदेशी निवेशकों द्वारा शेयरों की लगातार बिकवाली और इस सप्ताह अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत निर्णय से पहले निवेशकों ने रक्षात्मक रुख अपनाने को बताया है।
इतने अंक पर बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 609.68 अंक या 0.71 प्रतिशत गिरकर 85,102.69 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 836.78 अंक या 0.97 प्रतिशत गिरकर 84,875.59 अंक के निचले स्तर पर आ गया। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 225.90 अंक या 0.86 प्रतिशत गिरकर 25,960.55 अंक पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में यह 294.2 अंक या 1.12 प्रतिशत गिरकर 25,892.25 के निचले स्तर पर आ गया। कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और विदेशी पूंजी की लगातार निकासी से निवेशकों की धारणा प्रभावित होने के कारण सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे टूटकर 90.09 (अनंतिम) पर बंद हुआ।
सोना एक लाख 30 हजार के पार
मजबूत वैश्विक मांग के बीच सोने की कीमत बढ़कर 1,30,638 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। वहीं चांदी वायदा भाव घटकर 1,82,600 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। विशेषज्ञों के अनुसार अमेरिकी फेडरल रिजर्व की साल की अंतिम नीतिगत बैठक से पहले निवेशकों के सतर्क रुख अपनाने से सोने की मांग बढ़ी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में फरवरी 2026 अनुबंध के लिए सोना वायदा भाव 176 रुपए या 0.13 प्रतिशत बढ़कर 1,30,638 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले सप्ताह, चांदी में 958 रुपये या 0.74 प्रतिशत की तेजी आई। हालांकि, चांदी वायदा भाव 808 रुपये या 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,82,600 रुपए पर बंद हुई।


