कहा, भारतीय सरकार द्वारा जीएसटी में किए जा रहे सुधार देंगे भारत की अर्थव्यवस्था को तेजी
US Tariff Effect on India (आज समाज), बिजनेस डेस्क : अमेरिका द्वारा लागू की गई नई टैरिफ दरों का भारतीय अर्थव्यवस्था पर वर्तमान में प्रभाव सीधे तौर पर दिखाई दे रहा है। एक तरफ जहां शेयर मार्केट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है वहीं केंद्र सरकार ने भी यह मान लिया है कि अमेरिका द्वारा लगाई जा रही 50 प्रतिशत टैरिफ दरों से भारत का 4.22 लाख करोड़ का निर्यात प्रभावित होगा। जोकि किसी भी तरह से अच्छे आंकड़े नहीं हैं। वहीं दूसरी तरफ अंतरराष्टÑीय रेटिंग एजेंसी फिच का कहना है कि अमेरिकी टैरिफ का भारतीय अर्थव्यवस्था पर ज्यादा देर तक असर दिखाई नहीं देगा।
जीएसटी में किए जा रहे सुधार हैं मुख्य हथियार
भारत पर अमेरिका के टैरिफ का ज्यादा असर नहीं होगा। यह दावा फिच सॉल्यूशंस की कंपनी इटक ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) में होने वाले सुधार से टैक्स रेट कम होंगे जिससे खपत बढ़ेगी। इससे अमेरिका के टैरिफ दबाव को कम किया जा सकेगा। जीएसटी सुधार और इनकम टैक्स में हालिया कटौती से खपत में 5.31 लाख करोड़ की बढ़ोतरी हो सकती है।
भारत की जीडीपी पर दिखाई देगा असर
रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी टैरिफ से वित्त वर्ष 2025-26 और 2026-27 में भारत की जीडीपी ग्रोथ में 0.2% की कमी आ सकती है। इसलिए इटक ने अपने अनुमान को रिवाइज किया है। इसमें वित्त वर्ष 2025-26 में 5.8% और 2026-27 में 5.4% ग्रोथ का अनुमान है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भारत इस दशक (2019-2029) में एशिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली उभरती अर्थव्यवस्थाओं में से एक बना रहेगा। इस दौरान जीडीपी विकास दर 6% से थोड़ ऊपर रहेगा।
रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है। सरकार लगातार अपने खर्चों को कंट्रोल करने की कोशिश कर रही है, जिसे फिस्कल कंसॉलिडेशन कहते हैं। इसके अलावा, भारत का आर्थिक विकास भी तेजी से हो रहा है, जो इस अपग्रेड का बड़ा कारण है।
ये भी पढ़ें : Gold Price Update : सोना तीन सौ रुपए चमका, चांदी ऑल टाइम हाई