Gurugram News: उत्तराखंड में मिली गुरुग्राम से लापता महिला की सिर कटी लाश, लिवइन पार्टनर ने उतारा मौत के घाट

0
147
Gurugram News: उत्तराखंड में मिली गुरुग्राम से लापता महिला की सिर कटी लाश, लिवइन पार्टनर ने उतारा मौत के घाट
Gurugram News: उत्तराखंड में मिली गुरुग्राम से लापता महिला की सिर कटी लाश, लिवइन पार्टनर ने उतारा मौत के घाट

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
Gurugram News (आज समाज) गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम से लापता महिला की हत्या उसके लिवइन पार्टनर ने की थी। पुलिस ने महिला की सिर कटी लाश को उत्तराखंड के खटीमा में नेपाल बॉर्डर से सटे नाले से बरामद किया है। आरोपी ने पहले पहले महिला का सिर काटा और लाश को नाले के पास फेंक दिया था। इसके बाद आरोपी ने सिर प्लास्टिक के थैले में डालकर पानी में बहा दिया था। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी मुश्ताक (25) उत्तराखंड के सितारगंज गौरी खेड़ा का रहने वाला है। यहां गुरुग्राम में रहकर टैक्सी चलाता था। दूसरी तरफ मृतका की पहचान उत्तराखंड के नानकमत्ता की रहने वाली 32 साल की पूजा के तौर पर हुई है। बताया दा रहा है कि पूजा के दो बच्चे थे और वह स्पा सेंटर में काम करती थी।

रुद्रपुर रोडवेज बस में गुरुग्राम आते वक्त हुई थी पूजा से मुलाकात, लिवइन में रहने का लिया फैसला

पुलिस पूछताछ में मुश्ताक अहमद ने बताया कि वह पहली बार पूजा से उसकी मुलाकात रुद्रपुर रोडवेज बस में गुरुग्राम आते वक्त हुई थी। दोनों के बीच दोस्ती हो गई। इसके बाद दोनों गुरुग्राम में मिलने लगे और दोनों ने लिवइन में रहने का फैसला कर लिया। इसके बाद दोनों ने सितंबर में शादी कर ली थी और दोनों साथ में गुरुग्राम में रहने लगे। आरोपी का कहना है कि इस बारे में उसके परिवार को नहीं पता था।

मुश्ताक ने की दूसरी लड़की से शादी

जब वह पूजा को छोड़कर अपने घर सितारगंज आ गया तो उसके परिवार ने रिश्तेदारी में ही एक मुस्लिम लड़की से उसकी शादी करवा दी थी। इस बारे में पूजा को पता लगा तो वह आरोपी मुश्ताक अहमद के घर सितारगंज आ गई थी। जिसके बाद दोनों के बीच झगड़ा हुआ। पूजा पिछले साल 19 दिसंबर को लापता हो गई थी।

पुलिस ने उत्तराखंड से मुश्ताक को किया गिरफ्तार

जिसके बाद मृतका की बहन ने पुलिस को बताया था कि पूजा कैब चलाक मुश्ताक अहमद के साथ लिवइन में रह रही थी। पुलिस ने मृतका की बहन की शिकायत पर मुश्ताक अहमद की तलाश शुरू कर दी। जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस ने उत्तराखंड की लोकल पुलिस के सहयोग से मुश्ताक को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया था।

घुमाने के बहाने पूजा को ले गया खटीमा, सिर काट कर प्लास्टिक के थैले में डालकर नाले में बहा दिया

इस मामले को लेकर पुलिस से भी शिकायत की गई थी। लेकिन दोनों के बीच समझौता हो गया था। इसके बाद मुश्ताक 15 नवंबर 2024 को पूजा को अपनी बहन के घर खटीमा ले गया था। अगले दिन आरोपी ने पूजा को घुमाने के बहाने पुलिया के पास ले गया और उसने गला रेतकर पूजा की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने महिला का सिर काट दिया और प्लास्टिक के थैले में डालकर नाले में बहा दिया, जबकि धड़ को कपड़े में लपेटकर नाले के पास फेंक दिया।

मुश्ताक की शादी का विरोध कर रही थी पूजा, इसलिए उतारा मौत के घाट

मुश्ताक अहमद
मुश्ताक अहमद

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। जांच अधिकारी प्रमोद का कहना है कि मृतका के दुपट्टे से उसके भाई ने शिनाख्त की है। इसके अलावा पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर युवती का बिना सिर वाला शव बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने महिला की हत्या इसलिए की है क्योंकि वह उसकी दूसरी शादी का विरोध कर रही थी, जिसकी वजह से उसकी बिरादरी में बदनामी हो रही थी।

ये भी पढ़ें : हम पंजाब के अधिकारों की रक्षा करेंगे : मान

ये भी पढ़ें : हरियाणा-पंजाब के बीच जल विवाद गहराया, पंजाब सरकार ने नंगल डैम पर पुलिस की तैनात