Business News Today : टैरिफ की नई दरों पर नहीं थम रहा गतिरोध

0
86
Business News Today : टैरिफ की नई दरों पर नहीं थम रहा गतिरोध
Business News Today : टैरिफ की नई दरों पर नहीं थम रहा गतिरोध

अब भारत ने की घोषणा अमेरिकी सामान पर लगेगा अतिरिक्त टैरिफ

Business News Today (आज समाज), बिजनेस डेस्क : डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका के दूसरी बार राष्टÑपति बनने के बाद जो सबसे ज्यादा विवादित फैसला लिया वह था अमेरिका की संशोधित टैरिफ पॉलिसी। अमेरिका ने भारत सहित विश्व के दर्जनों देशों के खिलाफ नई टैरिफ दरें लागू की। इससे एक तरफ जहां पूरी दुनिया में नई आर्थिक मंदी की आंशका व्यक्त की जाने लगी वहीं कई विकासशील देशों की अर्थव्यवस्था पर इसका काफी ज्यादा प्रतिकूल असर पड़ा। हालांकि अमेरिका ने अपनी नई टैरिफ नीति पर एक सप्ताह के बाद ही अस्थाई रूप से 90 दिन के लिए रोक लगा दी। लेकिन अभी भी अमेरिका की इस नीति के प्रभाव साफ नजर आ रहे हैं।

भारत इन आयात पर लगाएगा अतिरिक्त शुल्क

भारत ने स्टील और एल्युमीनियम पर अमेरिकी टैरिफ के जवाब में वर्ल्ड ट्रेड आॅर्गेनाइजेशन (डब्ल्यूटीओ) के नियमों के मुताबिक रीटेलिएटरी यानी जवाबी शुल्क लगाने की बात कही है। अमेरिका अपने बिजनेस सेफ्टी का हवाला देते हुए इन प्रोडक्ट्स पर 2018 से टैरिफ वसूल रहा है। डब्ल्यूटीओ के अनुसार, इससे भारतीय उत्पाद के 7.6 बिलियन डॉलर (करीब 64,512 करोड़) के आयात पर असर पड़ेगा, जिसमें करीब 1.91 बिलियन डॉलर (करीब 16,213 करोड़) का ड्यूटी है। 23 मार्च 2018 को अमेरिका ने भारत के स्टील प्रोडक्ट्स पर 25% और एल्युमीनियम प्रोडक्ट्स पर 10% टैरिफ लगाया था। जनवरी 2020 में इसे आगे के लिए बढ़ा दिया था।

अमेरिका ने 12 मई से लागू की नई दरें

इस साल 10 मई को अमेरिका ने इंपोर्ट ड्यूटी को रिवाइज कर दोनों उत्पादों (एल्युमिनियम और स्टील) पर 25% कर दिया, जो कल यानी 12 मई से लागू है। भारत ने डब्ल्यूटीओ को बताया है कि स्टील, एल्युमीनियम और संबंधित उत्पादों पर अमेरिकी सुरक्षा उपायों के जवाब में कुछ रियायतों को समाप्त कर देगा। इससे पहले अप्रैल में भारत ने नए टैरिफ लगाने के अमेरिकी फैसले के बाद डब्ल्यूटीओ के सेफ गार्ड एग्रीमेंट के तहत अमेरिका से बातचीत करने की बात कही थी।

ये भी पढ़ें : Share Market Update : शेयर बाजार ने दिखाए दो दिन में दो रंग, जाने आगे की चाल