Business News Update : ओमान से समझौता भारत के लिए नए बाजार खोलेगा

0
122
Business News Update : ओमान से समझौता भारत के लिए नए बाजार खोलेगा
Business News Update : ओमान से समझौता भारत के लिए नए बाजार खोलेगा

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओमान यात्रा से भारतीय उद्योगपतियों को विशेष उम्मीद

Business News Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : भारत और ओमान आज मुक्त व्यापार समझौता यानि एफटीए पर हस्ताक्षर करेंगे। यह हस्ताक्षर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में होंगे। ज्ञात रहे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की अपनी चार दिवसीय यात्रा के दौरान अपने अंतिम पड़ाव में वर्तमान में ओमान में हैं।

उद्योग विशेषज्ञों के मुताबिक सीईपीए के लागू होने के बाद अगले दो से तीन वर्षों में भारत-ओमान के बीच द्विपक्षीय व्यापार दोगुना होने की संभावना है। यह समझौता भारत के लिए नए बाजार खोलेगा, जबकि ओमान को भी इससे कई अहम क्षेत्रों में लाभ मिलने की उम्मीद है। भारत को ओमान के पेट्रोकेमिकल सेक्टर से स्थिर आपूर्ति मिलने से ऊर्जा सुरक्षा को मजबूती मिलेगी, वहीं ओमान के लिए यह समझौता खाद्य सुरक्षा जैसे अहम मुद्दे को संबोधित करने में सहायक होगा।

राजनयिक संबंधों के 70 वर्ष हो रहे पूरे

यह यात्रा भारत और ओमान के बीच राजनयिक संबंधों के 70 वर्ष पूरे होने के मौके पर हो रही है और इसका मुख्य फोकस दोनों देशों के बीच व्यापारिक और रणनीतिक रिश्तों को नई मजबूती देना है। इस दौरान प्रस्तावित व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते पर चर्चा केंद्र में रहेगी।

ओमान में कुल 23 घंटे ठहरेंगे मोदी

प्रधानमंत्री की यात्रा से पहले कहा था कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य एफटीए है। इस समझौते को लेकर गंभीर चर्चा चल रही है और यही दौरे का केंद्र बिंदु है। उन्होंने कहा कि यात्रा की अवधि भले ही कम हो लेकिन मुख्य फोकस वही बना हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी करीब 23 घंटे के लिए ओमान आ रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक से द्विपक्षीय बातचीत करेंगे और वहां रह रहे भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगे। अल अंसारी ग्रुप के संस्थापक और ग्रुप मैनेजिंग डायरेक्टर किरण आशेर ने कहा कि प्रधानमंत्री की यात्रा यहां हर भारतीय के लिए बेहद उत्साहजनक है।

लोग उन्हें देखने, मिलने और उनका स्वागत करने को लेकर उत्सुक हैं। यह पहल दोनों देशों के बीच कारोबारी समन्वय को नई दिशा देगी। यह दौरा भारत और ओमान के बीच व्यापारिक तालमेल को मजबूत करेगा। यहां के लोग भारत के साथ हर संभव क्षेत्र में काम करना चाहते हैं। बता दें कि कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दिल्ली से तीन देशों की यात्रा पर रवाना हुए। इस दौरे की शुरूआत जॉर्डन से हुई, इसके बाद वे इथियोपिया गए और अब अंतिम चरण में ओमान पहुंचेंगे।

ये भी पढ़ें : Business News Hindi : भारत को सावधानी से बढ़ना होगा आगे : वित्त मंत्री