कहा, अगले माह अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल की टीम वार्ता के लिए आएगी भारत
Business News Hindi (आज समाज), बिजनेस डेस्क : एक तरफ जहां अमेरिकी राष्टÑपति ने भारत के खिलाफ न केवल नई उच्च टैरिफ दरों की घोषणा कर दी है वहीं उन्होंने जुर्माना लगाने की बात भी कही है। ऐसा कहा जा रहा है कि अमेरिका का यह कदम भारत और रूस के बीच आपसी संबंधों के चलते उठाया गया है। वहीं भारतीय सरकार ने अभी भी अमेरिका से व्यापार वार्ता में विफलता की बात स्वीकार नहीं की है।
हालांकि अमेरिकी राष्टÑपति ने भारत के खिलाफ नई टैरिफ दरों की घोषणा करते समय इस बात का जिक्र किया है कि दोनों देशों के बीच व्यापार समझौता लगभग असंभव है। वहीं भारतीय पक्ष का बचाव करते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने यह कहा है कि अमेरिका की एक टीम अगले महीने भारत आने वाली है। गोयल के अनुसार अमेरिका के साथ व्यापार समझौत पर बातचीत जारी है।
वार्ता बहुत तेजी से व सकारात्मक माहौल में चल रही
उन्होंने कहा था कि दो देशों के बीच बातचीत मीडिया के सामने कैमरे पर नहीं होती। वार्ता दो देशों के बीच होती है और अमेरिका के साथ वह वार्ता हो रही है। उन्होंने कहा था कि वार्ता बहुत तेजी से और आपसी सहयोग की भावना से चल रही है ताकि हम अमेरिका के साथ एक फायदे का व्यापारिक समझौता कर सकें। अब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी टैरिफ रोकने की मियाद खत्म होने से पहले भारत के लिए 25 टैरिफ का एलान कर दिया है।
अमेरिका के 25% के जवाबी टैरिफ से भारत के कई क्षेत्रों पर चुनौतीपूर्ण असर पड़ सकता है। करीब 14 अरब डॉलर का इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद क्षेत्र और 9 अरब डॉलर से अधिक का रत्न और आभूषण क्षेत्र ट्रंप के ताजा टैरिफ से सबसे अधिक प्रभावित हो सकते हैं। इसके अलावा आॅटो पार्ट्स और एल्युमीनियम उत्पादों पर भी ट्रंप की ओर से पूर्व में घोषित 25% टैरिफ ही लागू होगा।
यह बोले थे डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर टैरिफ लगाने के संकेत डोनाल्ड एक दिन पहले मंगलवार को ही दे दिए थे। जब उनसे एक पत्रकार ने पूछा कि क्या भारत 20-25 फीसदी के बीच उच्च टैरिफ का भुगतान करने वाला है, ट्रंप ने जवाब दिया था, “हां, मुझे ऐसा लगता है। भारत हमारा मित्र देश है। उन्होंने मेरे अनुरोध पर पाकिस्तान के साथ युद्ध समाप्त कर दिया पर भारत के साथ समझौता अंतिम रूप नहीं ले सकता है। भारत एक अच्छा मित्र होने के बावजूद किसी भी अन्य देश की तुलना में अधिक टैरिफ लगाए हैं।
कल से लागू हो जाएंगी नई दरें
अमेरिकी राष्टÑपति द्वारा भारत के खिलाफ यह दरें घोषित करने के बाद एक अगस्त से यह लागू हो जाएंगी। अब नई टैरिफ दरों के लागू होने के बाद भारतीय कंपनियों के लिए अमेरिका में व्यापार करना मुश्किल हो जाएगा। इससे भारतीय उद्योग जगत में चिंता की लहर है। यदि अमेरिका नई टैरिफ दरें लंबे समय तक जारी रखता है तो इसका भारतीय अर्थव्यवस्था पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है और इसकी विकास दर धीमी पड़ सकती है।
ये भी पढ़ें : Business News Update : अमेरिका की नई टैरिफ पॉलिसी से प्रभावित होंगे चार सेक्टर