गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज के विधार्थियों ने राष्ट्रीय खलों में जीते पदक

0
223
Students of Gaur Brahmin Degree College won medals in National Games

संजीव कौशिक, रोहतक:

कुश्ती में दो स्वर्ण व तलवारबाजी में कांस्य पदक जीतकर किया नाम रोशन

गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज के विधार्थियों ने गुजरात के गाँधीनगर में चल रहे 36वें राष्ट्रीय खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कुश्ती में दो स्वर्ण व तलवारबाजी (टीम गेम) में कांस्य पदक जीतकर कॉलेज व प्रदेश का नाम रौशन किया। कॉलेज की बीए अंतिम वर्ष की छात्रा मानसी ने कुश्ती के 57 किलो वर्ग में स्वर्ण जीता। मानसी का चयन 17 अक्टूबर से स्पेन में होने वाली अंडर 23 वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भी हो गया है। बीए द्वितीय वर्ष के छात्र सतीश ने कुश्ती में स्वर्ण पदक जीता। बीए द्वितीय वर्ष की कॉलेज छात्रा तन्नू ने तलवारबाजी में टीम गेम में कांस्य पदक जीता। छात्रा ने जूनियर एशियन गेम में भी सिल्वर मैडल जीता था।

विधार्थियों को और बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया

आज कॉलेज प्रांगण में कॉलेज प्राचार्य डॉ जयपाल शर्मा व कॉलेज की खेल समिति ने उनका स्वागत किया। कॉलेज प्राचार्य ने तीनों पदक विजेताओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी। उन्होंने कॉलेज की तरफ से हर संभव मदद देने का आश्वाशन दिया। उन्होंने विधार्थियों को और बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि आज के समय में खलों का महत्व बढ़ गया है। इशलिये युवाओं को पढ़ाई के साथ साथ खेल के क्षेत्र में भी अपना भविष्य बनाना चाहिए। इस मौके पर उपप्राचार्य डॉ अंजू शर्मा,डॉ धर्मवीर भारद्वाज,डॉ सुखदेव शर्मा,तरुण वत्स,डॉ कपिल कौशिक,संजीव नांदल आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : उपायुक्त अनीश यादव ने जागरूकता वैन को हरी झण्ड़ी दिखाकर किया रवाना

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE