आज समाज, नई दिल्ली: Stranger Things 5 Teaser Out: नेटफ्लिक्स की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘Stranger Things 5’ का दमदार टीज़र आखिरकार रिलीज हो गया है, और फैंस की एक्साइटमेंट अब अपने पीक पर पहुंच चुकी है। ‘हॉकिन्स’ की रहस्यमयी दुनिया एक बार फिर लौट रही है और इस बार रोमांच, एक्शन और इमोशन का ट्रिपल डोज मिलने वाला है, क्योंकि मेकर्स इसे तीन वॉल्यूम में रिलीज करने जा रहे हैं!
अंधेरा, अनसुलझे रहस्य और जबरदस्त थ्रिल
16 जुलाई की रात Netflix ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर ‘Stranger Things Season 5’ का पहला टीज़र रिलीज किया, जिसने आते ही धमाका कर दिया। इस टीज़र ने यह साफ कर दिया है कि फाइनल सीजन पहले से भी ज़्यादा तगड़ा होने वाला है। अंधेरा, अनसुलझे रहस्य और जबरदस्त थ्रिल एक बार फिर दर्शकों को बांधने आ रहा है।
इस रिलीज की डेट
पहले यह सीजन 10 अक्टूबर 2025 को रिलीज होने वाला था, लेकिन अब इसे तीन पार्ट्स में लॉन्च किया जाएगा:
वॉल्यूम 1 – 27 नवंबर 2025
वॉल्यूम 2 – 26 दिसंबर 2025
द फाइनल वॉल्यूम – 1 जनवरी 2026
इसका मतलब है कि Stranger Things 5 का न्यू ईयर धमाका भी फैंस को देखने को मिलेगा!
नए चेहरों की भी होगी एंट्री
इस बार कहानी में नए चेहरों की भी एंट्री होगी जो थ्रिल को अगले लेवल तक ले जाएंगे। लिंडा हैमिल्टन, एलेक्स ब्रीक्स, नेल फिशर, और जैक कॉनली जैसे कलाकार अब इस यूनिवर्स का हिस्सा बनेंगे।
फेवरेट कास्ट फिर एक साथ
सीरीज़ में अपने आइकॉनिक रोल्स में लौट रहे हैं:
मिल्ली बॉबी ब्राउन (एलेवन)
फिन वोल्फहार्ड (माइक)
गैटेन मातरज्जो (डस्टिन)
केल्ब मैक्लॉघलिन (लुकास)
नूह श्नैप (विल)
सैडी सिंक (मैक्स)